उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: पुलिस ने हॉटस्पॉट इलाकों में किया फ्लैग मार्च, घरों में रहने की दी हिदायत - flag march in hotspot areas

यूपी के बिजनौर में हॉटस्पॉट इलाकों में लॉकडाउन को लेकर पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया. प्रशासनिक अधिकारियों ने शहर में दोपहिया वाहन और पैदल फ्लैग मार्च निकालकर सभी लोगों को घर में रहने की हिदायत दी. डीएम ने बताया कि जनपद में लॉकडाउन के दौरान किसी भी व्यक्ति को किसी भी तरह की छूट नहीं मिलेगी.

पुलिस ने लॉकडाउन को लेकर निकाला फ्लैग मार्च.
पुलिस ने लॉकडाउन को लेकर निकाला फ्लैग मार्च.

By

Published : May 3, 2020, 10:48 AM IST

बिजनौर: जनपद के हॉटस्पॉट इलाकों में लॉकडाउन को लेकर धारा 144 के पालन में पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया. कोरोना महामारी से बचाव के लिए एक बार फिर से केंद्र सरकार ने 14 दिनों का लॉकडाउन बढ़ा दिया है. अब 17 मई तक सभी जगह पर लॉकडाउन रहेगा. बिजनौर में प्रशासनिक अधिकारियों ने दोपहिया वाहन और पैदल फ्लैग मार्च निकालकर सभी लोगों को घर में रहने की हिदायत दी. प्रशासन ने बताया कि हॉटस्पॉट इलाकों में किसी तरह की छूट नहीं दी जाएगी.

पुलिस ने लॉकडाउन को लेकर निकाला फ्लैग मार्च.

जनपद अभी रेड जोन में शामिल है. इसको लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने पुलिस के साथ मिलकर शहर में दोपहिया वाहन पर और पैदल फ्लैग मार्च निकाला. वहीं लोगों को सख्त हिदायत देते हुए घरों में रहने की अपील की. डीएम ने बताया कि जनपद में थर्ड फेज के लॉकडाउन को लेकर आज फ्लैग मार्च निकाला गया है. साथ ही सभी हॉटस्पॉट इलाकों के लोगों को जागरूक किया गया है कि लॉकडाउन पीरियड के दौरान किसी भी व्यक्ति को किसी भी तरह की छूट नहीं मिलेगी.

इसे भी पढ़ें-बिजनौर में ग्रामीणों ने की पुलिस पर पुष्पवर्षा, बच्चों ने भी मुख्यमंत्री राहत कोष में दी सहायता राशि

ABOUT THE AUTHOR

...view details