उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: पुलिस ने चार फर्जी अधिकारियों को किया गिरफ्तार

यूपी के बिजनौर में पुलिस ने चार फर्जी अधिकारियों को गिरफ्तार किया है. ये राष्ट्रीय मानवाधिकार नियंत्रण ब्यूरो एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के फर्जी अधिकारी बनकर मेडिकल स्टोरों और दुकानों से अवैध रूप से वसूली किया करते थे.

चार फर्जी अधिकारी गिरफ्तार.

By

Published : Aug 14, 2019, 7:45 PM IST

बिजनौर:शहरथाना कोतवाली क्षेत्र में राष्ट्रीय मानवाधिकार नियंत्रण ब्यूरो एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो का फर्जी अधिकारी बनकर मेडिकल स्टोरों और दुकानों से अवैध रूप से वसूली करने वाले चार फर्जी अधिकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन फर्जी अधिकारियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

चार फर्जी अधिकारीयों को किया गिरफ्तार .

क्या है पूरा मामला:

  • फर्जी अधिकारी बनकर मेडिकल स्टोरों और दुकानों से अवैध रूप से वसूली कर रहे थे.
  • इस गिरोह के कुछ लोग जनपद के तो कुछ प्रदेश के अन्य जनपदों के हैं.
  • थाना प्रभारियों को निर्देशित कर इस गिरोह को पकड़ने का आदेश हुआ था.
  • थाना कोतवाली पुलिस ने रेंडम चेकिंग के दौरान रजत होटल सिविल लाइन के पास से इन चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया.
  • पुलिस ने इनके पास से नौ आइडी कार्ड के साथ ही एक बुलेरो गाड़ी बरामद की है.

इसे भी पढ़ें:-बिजनौर: हानिकारक तरंगों से रक्षा करेंगी ये इको फ्रेंडली राखियां

पूछताछ में पता चला है कि यह लोग बेरोजगार थे. अच्छी शिक्षा ग्रहण करने के बावजूद भी इनके पास काम न होने के कारण यह फर्जी राष्ट्रीय मानवाधिकार नियंत्रण ब्यूरो एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो का अधिकारी और कार्यकारी अध्यक्ष बनकर फर्जी परिचय पत्र बनाकर मेडिकल स्टोर और दुकानदारों को ठगने का काम कर रहे थे.

विश्वसनीय सूत्रों से पता चला था, कि जनपद बिजनौर में एक गिरोह फर्जी राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो का अध्यक्ष बताकर जनपद के मेडिकल स्टोरों तथा दुकानों को चेक कर रहे हैं. साथ ही इनके द्वारा अवैध रूप से रुपयों की उगाही की जा रही है. जिस पर थाना प्रभारियों को निर्देशित कर इस गिरोह को पकड़ने की कवायद शुरू की गई थी.
-संजीव त्यागी, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details