बिजनौर: 9 मई को दिनदहाड़े एक गांव में पुरानी रंजिश को लेकर गांव के दूसरे पक्ष ने चाचा और भतीजे की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी थी. चाचा और भतीजा ट्रैक्टर से घर लौट रहे थे. इस दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने एक सप्ताह पहले तीन लोगों को गिरफ्तार किया था और फिर जेल भेज दिया गया था, जबकि इस हत्या में शामिल मुख्य आरोपी जोकि 50 हजार का इनामी था, उसे शनिवार को गिरफ्तार किया गया.
50 हजार का इनामी गिरफ्तार
थाना कोतवाली शहर के धोकलपुर गांव में रंजिश को लेकर चाचा वीर सिंह और उसके भतीजे अंकुर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना में पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था.
इस घटना में 3 हत्यारोपी पहले हो चुके हैं गिरफ्तार