उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कारगिल से 150 किमी दूर रारू गांव में फंसे बिजनौर के 27 मजदूरों को लेने पहुंचे विधायक पति - बिजनौर समाचार

जम्मू के पदमु सिटी के रारू गांव में फंसे बिजनौर के 28 मजदूरों को लेने सदर विधायक के पति ऐश्वर्या चौधरी लेह पहुंच गए हैं. इन सभी मजदूरों को ठेकेदार कारगिल से 150 किलोमीटर आगे रारू मजूदरी करने के लिए ले गया था और छोड़कर फरार हो गया.

बिजनौर के 27 मजदूरों को लेने लेह पहुंचे विधायक पति.
बिजनौर के 27 मजदूरों को लेने लेह पहुंचे विधायक पति.

By

Published : Jul 14, 2021, 3:42 PM IST

बिजनौरःजम्मू के पदमु सिटी के रारू गांव में फंसे जिले के 28 मजदूरों को लेने सदर विधायक के पति ऐश्वर्या चौधरी लेह पहुंच गए हैं. इन सभी मजदूरों को ले जाने वाला ठेकेदार इन्हें छोड़ कर मौके से फरार हो गया था. जिसके बाद मजदूर अपने घर लौटने के लिए काफी परेशान थे. ऐसे में एक मजदूर दीपक ने विधायक पति ऐश्वर्या चौधरी को दूसरे व्यक्ति से फोन कर बचाने की गुहार लगाई थी. इसके बाद विधायक पति ने बुधवार को फ्लाइट से लेह पहुंचकर 27 मजदूरों को सकुशल बरामद कर लिया है. जबकि एक मजदूर अब भी लापता है. इन सभी 27 मजदूरों को विधायक पति गुरुवार को फ्लाइट से लेकर दिल्ली पहुंचेंगे और उसके बाद बस द्वारा उनके गांव रावली पहुंचाया जाएगा.

बिजनौर के 27 मजदूरों को लेने लेह पहुंचे विधायक पति.

बता दें कि रावली गांव के संतराम, दीपक, अजय कुमार, मनोज, संदीप, रोहित, चंद्रप्रकाश, रवि, नवीन कुमार, अंकित सिंह, चेतन कुमार, सुमित कुमार, परशुराम, संजय कुमार, सादिक, राम सिंह, देवा, रामावतार, कल्लू सहित कुल 28 मजदूर ठेकेदार के माध्यम से मजदूरी के लिये जम्मू गए थे. मजदूर दीपक का कहना है कि ठेकेदार द्वारा मजदूरी के लिये उन्हें जम्मू लाया गया था. लेकिन उन्हें झांसा देकर कारगिल से 150 किलोमीटर आगे रारू मजूदरी करने के लिये ले आया और यहां छोड़कर फरार हो गया. दीपक का कहना है कि ठेकेदार के जाने के बाद से हम सभी ने वहां से निकलने की कोशिश भी की. लेकिन वहां के लोगों ने उन्हें धमकाया और निकलने नहीं दिया. इसके बाद संतराम ने बिजनौर सदर विधयाक पति ऐश्वर्या चौधरी को फोन करके मदद की गुहार लगाई थी. विधायक पति ने उन्हें 24 घंटे के अंदर रारू से निकालकर लेह लाये हैं.

इसे भी पढ़ें-बुलंदशहर में डबल मर्डर, हत्या कर CCTV भी उखाड़ ले गए हत्यारे

सोशल मीडिया पर भेजी गई वीडियो के माध्यम से विधायक पति ऐश्वर्या चौधरी ने बताया कि वह मंगलवार देर शाम मनोज कुमार पूर्व मंडल अध्यक्ष, ललित कुमार मंडल अध्यक्ष के साथ फ्लाइट से मजदूरों को लेने के लिए लेह पहुंचे हैं. ये सभी मजदूर हमारी विधानसभा क्षेत्र बिजनौर के रावली गांव के रहने वाले हैं. जब मुझे पता चला कि ये मजदूर रारू में फसे हैं तो मैंने इनके घर वालों से संपर्क करके सकुशल मिलाने की ठानी थी. उन्होंने कहा कि सभी मजदूरों को रारू से ट्रांसपोर्ट के माध्यम से लेह लेकर आया हूं. मैं इन्हें गुरुवार को अपने साथ फ्लाइट से लेह से लेकर दिल्ली पहुंचूंगा और फिर बस के माध्यम से इन्हें इनके घर भेजूंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details