उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: लापता बेटे और बहू के लिए बुजुर्ग दंपति ने पुलिस से लगाई गुहार - Bijnor khabar

एक बुजुर्ग दंपति ने बिजनौर एसपी से अपने बहू-बेटे के बारे में पता लगाने के लिए उनको तहरीर सौंपी. पीड़ित के पुत्र और पुत्रवधू 26 नवंबर से लापता हैं. पीड़ित का आरोप है कि उसके बहू-बेटे को अगवा किया गया है.

etv bharat
लापता बेटे- बहू के लिए बुजुर्ग दंपत्ति ने पुलिस से लगाई गुहार

By

Published : Dec 8, 2019, 11:42 PM IST

बिजनौर: मामला बिजनौर के थाना स्योहारा के मीरपुर गांव का है. पीड़ित इंद्र सिंह के बहू-बेटे 26 नवंबर से लापता हैं, जिसकी सूचना उसने पुलिस को दी. पीड़ित बुजर्ग का आरोप है कि उसके बहू-बेटे को अगवा किया गया है. पीड़ित ने बताया कि उसका बेटा अनिल कुमार बेंगलुरु में एक निजी कंपनी में इंजीनियर है. उसी कंपनी में उमा परमार नाम की उसकी पुत्रवधू भी इंजीनियर के पद पर तैनात है.

बुजुर्ग दंपति ने पुलिस से लगाई गुहार.

इन दोनों ने अपनी रजामंदी से आर्य समाज संस्कार के तहत इंदौर में 8 अप्रैल 2019 को शादी कर ली थी. इसके बाद दोनों बेंगलुरु निजी कंपनी में आकर काम कर रहे थे.

पीड़ित का ये भी कहना है कि पुत्र वधू का भाई कुछ लोगों के साथ एक निजी कार से असामाजिक तत्वों को भरकर मेरे घर पर आ धमका था. इन लोगों ने घर पर तोड़-फोड़ कर बेटे के बारे में पूछताछ करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी. इस घटना को देखते हुए पीड़ित को शक है कि लड़की के घरवालों ने उसके बेटे और बहू को अगवा कर लिया है. पीड़ित बुजुर्ग दंपति ने एसपी ऑफिस पहुंचकर एसपी संजीव त्यागी को तहरीर देते हुए लड़की पक्ष के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुत्र और पुत्रवधू को बरामदगी की मांग की है.

ये भी पढ़ें :बिजनौर: दो बसों के बीच टक्कर, 17 लोग घायल, 3 की हालत गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details