बिजनौर : लोकसभा चुनाव को लेकर बिजनौर में 11 अप्रैल को प्रथम चरण का मतदान होना है. यहां गठबंधन ने बसपा से मलूक नागर को अपना प्रत्याशी बनाया है, जिसके समर्थन में बसपा प्रमुख मायावती मंगलवार को जिले के नुमाइश ग्राउंड में पहुंच कर एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगी और अपने प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए जनता से वोट की अपील करेंगी.
बीएसपी प्रत्याशी के समर्थन में बिजनौर पहुंचेगी मायावती
बिजनौर में बीएसपी प्रत्याशी मलूक नागर के समर्थन में मायावती मंगलवार को जनसभा को संबोधित करेंगी. मायावती की रैली के चलते पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
यहां की जनता अपने मतदान का प्रयोग करके इस क्षेत्र के सांसद को चुनने का काम 11 तारीख को करेगी. इसी को लेकर सभी पार्टी के नेता अपने प्रत्याशी के चुनाव प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं। बिजनौर लोकसभा सीट से गठबंधन के बसपा प्रत्याशी मलूक नागर चुनावी मैदान में है।
इसी कड़ी में मंगलवार को अपने प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए मायावती बिजनौर की नुमाइश ग्राउंड पहुंचेंगी और चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी. मायावती की जनसभा को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है.