बिजनौरः जमीन के मामले को लेकर दो सगे भाइयों में चली आ रही रंजिश में एक भाई ने अपने भाई पर पर चाकू से हमला कर दिया. बीच-बचाव करने आये भतीजे की चाकू लगने से मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक बच्चे के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया.
बिजनौरः जमीन विवाद में चाचा ने चलाई चाकू, भतीजे की मौत
बिजनौर जिले के नजीजाबाद थाना क्षेत्र में गुरुवार को भाई ने भाई पर चाकू से हमला कर दिया. इस दौरान बीच-बचाव करने आए भतीजे को चाकू लगने से मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार मोहल्ला मुगलशाह के रहने वाले इकबाल और उसके छोटे भाई जमशेद में संपत्ति के विवाद को लेकर काफी समय से एक दूसरे में रंजिश चली आ रही थी. इसी विवाद के चलते गुरुवार को दोनों भाइयों के बीच कहासुनी हो गई. इस दौरान छोटे भाई जमशेद ने इकबाल के ऊपर चाकू से हमला कर दिया. इस दौरान पिता का बचाव करने आया इकबाल का बेटा अलमास चाकू लगने से घायल हो गया. वहीं इलाज के लिए मेरठ ले जाते समय बच्चे ने दम तोड़ दिया.
इस घटना को लेकर मृतक बच्चे के पिता इकबाल ने अपने सगे भाई जमशेद के खिलाफ नजीबाबाद थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. घटना को लेकर एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि पारिवारिक विवाद के चलते चाकू से एक चाचा ने भतीजे पर वार कर दिया, जिसके चलते इलाज के दौरान भतीजे की मौत हो गई. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फरार आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.