उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मजदूर ने प्रधान पति पर असली हीरे को बदलने का लगाया आरोप - बिननौर हीरा

बिननौर जिले में एक मजदूर ने गांव के प्रधान पति सहित कई लोगों पर असली हीरे को बदलकर उसे नकली हीरा देने का आरोप लगाया है. वहीं, एसपी ने कहा कि पुलिस ने आज क्षेत्र में जाकर मौका मुआयना किया. पीड़ित पक्ष से जानकारी ली जा रही है. सत्यता की पुष्टि होने पर कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस कर रही जांच.
पुलिस कर रही जांच.

By

Published : Dec 22, 2020, 5:59 PM IST

बिजनौर:मिट्टी की खुदाई के दौरान एक मजदूर को खेत में एक नग जमीन के अंदर से मिला था. इस नग को लेकर मजदूर का आरोप है कि गांव के प्रधान पति सहित कुछ लोगों ने उसके असली हीरे के नग को बदलकर उसे नकली नग दे दिया. मंगलवार को पीड़ित ने मजदूर एसपी ऑफिस पहुंचकर नग को बरामद कर सरकारी खजाने में जमा कराने की तहरीर एसपी को सौंपी.


थाना कोतवाली शहर के गांव मुंढाले में 17 दिसंबर को मिट्टी की खुदाई के दौरान तस्लीम नाम के मजदूर को एक नग मिला था. मजदूर तस्लीम का दावा है कि नग असली हीरे का था. इसको लेकर पीड़ित मजदूर का आरोप है कि गांव के प्रधान पति जवाद और गांव के अन्य लोगों ने उसे रुपये का लालच देकर हीरा ले लिया और उसे नकली हीरा दे दिया, आज पीड़ित मजदूर तस्लीम ने एसपी ऑफिस पहुंचकर प्रधान पति सहित गांव के कुछ अन्य लोगों पर हीरे को हड़पने का आरोप लगाया. साथ ही तस्लीम का कहना है कि पुलिस द्वारा इस हीरे को बरामद करके इसे सरकारी खजाने में जमा करा दिए जाए. वहीं इस घटना की जानकारी होने पर आज गांव में पुलिस ने पहुंचकर पीड़िता की पत्नी और प्रधान पति से घटना की जानकारी की. उधर, प्रधान पति जवाद का कहना है कि गांव में कोई भी असली नग हीरा नहीं मिला है. नकली हीरे को ही असली हीरा बताकर पीड़ित पक्ष गलत आरोप लगा रहा है.

इस घटना को लेकर एसपी डॉ धर्मवीर सिंह का फोन पर कहना है कि पुलिस द्वारा घटना की जानकारी मिलने पर आज क्षेत्र में पुलिस ने जाकर मौका मुआयना किया. पीड़ित पक्ष से जानकारी ली जा रही है. साथ ही पीड़ित द्वारा प्रधान पति और गांव के लोगों पर हीरा चुराने का जो आरोप लगाया है उसकी भी जांच की जा रही है. सत्यता पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details