बिजनौर:विश्व स्वास्थ्य संगठन दिवसके अवसर पर जिले के निजी विवेक कॉलेज द्वारा रन फॉर हेल्थ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के तहत नेहरू स्टेडियम से छात्र-छात्राओं सहित अन्य लोगों ने मैराथन दौड़ में भाग लिया. इस मैराथन दौड़ का शुभारंभ मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय शूटर चंद्रो तोमर और प्रकाशो देवी ने हरी झंडी दिखाकर किया.
अंतरराष्ट्रीय शूटर प्रकाशो देवी ने किया मैराथन दौड़ का शुभारंभ - prakasho devi
यूपी के बिजनौर में अंतरराष्ट्रीय शूटर प्रकाशो देवी ने मैराथन दौड़ का शुभारंभ किया. विश्व स्वास्थ्य संगठन दिवस के अवसर पर जिले के निजी विवेक कॉलेज में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
मैराथन दौड़ का शुभारंभ
मैराथन दौड़ का शुभारंभ करते हुए प्रकाशो देवी ने बताया कि बच्चा भले ही एक बार असफल हो, लेकिन उसे सफलता के लिए बार-बार प्रयास करते रहना चाहिए. प्रयास करने से ही सफलता हाथ लगती है. कभी भी बच्चों को निराश नहीं होना चाहिए. मैंने और मेरी जेठानी ने इसी प्रयास के जरिए अंतरराष्ट्रीय शूटर में अपना नाम दर्ज कराया है.