उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय शूटर प्रकाशो देवी ने किया मैराथन दौड़ का शुभारंभ - prakasho devi

यूपी के बिजनौर में अंतरराष्ट्रीय शूटर प्रकाशो देवी ने मैराथन दौड़ का शुभारंभ किया. विश्व स्वास्थ्य संगठन दिवस के अवसर पर जिले के निजी विवेक कॉलेज में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

मैराथन दौड़ का शुभारंभ
मैराथन दौड़ का शुभारंभ

By

Published : Apr 7, 2021, 1:47 PM IST

बिजनौर:विश्व स्वास्थ्य संगठन दिवसके अवसर पर जिले के निजी विवेक कॉलेज द्वारा रन फॉर हेल्थ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के तहत नेहरू स्टेडियम से छात्र-छात्राओं सहित अन्य लोगों ने मैराथन दौड़ में भाग लिया. इस मैराथन दौड़ का शुभारंभ मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय शूटर चंद्रो तोमर और प्रकाशो देवी ने हरी झंडी दिखाकर किया.

मैराथन दौड़ का शुभारंभ.
विश्व स्वास्थ्य संगठन दिवस के अवसर पर मैराथन दौड़ का आयोजनबिजनौर के विवेक कॉलेज में विश्व स्वास्थ्य संगठन दिवस के अवसर पर बुधवार को एक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. इस मैराथन दौड़ को अंतरराष्ट्रीय शूटर चंद्रो तोमर और प्रकाशो देवी ने हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं सहित शहर के अन्य लोगों ने भी इस मैराथन दौड़ में शामिल होकर स्वास्थ्य के प्रति सभी लोगों को जागरूक करने का काम किया. अंतरराष्ट्रीय शूटर ने दिखाई हरी झंडीविवेक कॉलेज ने 7 अप्रैल को हर साल इस मैराथन दौड़ का आयोजन करके लोगों को स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए जागरूक किया जाता रहा है. इस अवसर पर मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय शूटर प्रकाशो देवी ने बताया कि तन भले ही बूढ़ा हो जाए, लेकिन मन कभी बूढ़ा नहीं होना चाहिए. इसके चलते ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय शूटर का खिताब अपने नाम किया था.पढ़ें-गैस सिलेंडर के लीकेज होने से लगी आग, पुलिस ने खाली कराया मोहल्ला

मैराथन दौड़ का शुभारंभ करते हुए प्रकाशो देवी ने बताया कि बच्चा भले ही एक बार असफल हो, लेकिन उसे सफलता के लिए बार-बार प्रयास करते रहना चाहिए. प्रयास करने से ही सफलता हाथ लगती है. कभी भी बच्चों को निराश नहीं होना चाहिए. मैंने और मेरी जेठानी ने इसी प्रयास के जरिए अंतरराष्ट्रीय शूटर में अपना नाम दर्ज कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details