बिजनौर: मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतरा, बड़ा हादसा टला - मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरा
यूपी के बिजनौर में मालगाड़ी के एक बोगी का पहिया ट्रैक से नीचे उतर गया. सूचना मिलने पर रेलवे के कर्मचारी ट्रेन के उतरे पहियों को लाइन पर लाने के काम में जुट गए हैं.
मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरा.
बिजनौर:जिले में सहारनपुर से आ रही मालगाड़ी के एक बोगी का पहिया गार्ड की लापरवाही की वजह से ट्रैक से नीचे उतर गया. हादसे के बाद सहारनपुर-मुरादाबाद पैसेंजर ट्रेन कुछ देर के लिये बाधित हो गई. सूचना मिलने पर रेलवे के कर्मचारी ट्रेन के उतरे पहियों को ट्रैक पर लाने के काम में जुट गए हैं.
- शनिवार सुबह 8 बजे के करीब 42 बोगी की मालगाड़ी के अप लाईन में एक पहिया ट्रैक से उतर गया.
- सहारनपुर-मुरादाबाद पैसेंजर ट्रेन कुछ समय बाधित हुई है.
- मालगाड़ी को दुरुस्त करने आयी रिलीव ट्रेन का एक पहिया जल्दबाजी में ट्रैक से नीचे उतर गया.
- मुरादाबाद रेलवे विभाग से आए कर्मचारी बोगी को दुरुस्त करने में जुटे हैं.
- हादसा नगीना रेलवे के काला खेड़ी फाटक पर हुआ है.
- हादसे में किसी को किसी तरह की कोई भी हानि नहीं पहुंची है.
- रेलवे का कोई भी कर्मचारी या अधिकारी इस हादसे को लेकर कुछ भी बताने को तैयार नहीं है.