बिजनौर: जिले में एक दिल को दहलाने वाली वारदात सामने आई है. यहां डेढ़ साल की बेटी को मुंह दबाकर मारने का आरोप शिवानी नाम की महिला पर लगा है. इस वारदात को लेकर महिला के पति ने थाने में तहरीर भी दी है. पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है. अभी तक पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार नहीं किया है. बच्ची (mother murdered girl in Bijnor) का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था. पीएम रिपोर्ट के मुताबिक बच्ची की मौत दम घुटने की वजह से हुई है.
थाना मंडावली के औरंगपुर भिक्कू गांव में महिला शिवानी की शादी बीएसएफ के जवान अंकित कुमार से हुई थी. शुक्रवार को पति अंकित अपने परिवार वालों के साथ हरिद्वार गया हुआ था. परिवार के लोग वापस घर लौटे तो डेढ़ साल की बच्ची बेसुध खाट पर पड़ी हुई थी. जब पिता ने अपनी बेटी को देखा, तो उसकी मौत हो चुकी थी. उसने जब पत्नी शिवानी से पूछा, तो उसे शक हुआ. इसी शक के आधार पर पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ थाना मंडावली में मासूम बच्ची की हत्या करने के मामले में तहरीर दी.