उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर में कलयुगी मां की हैवानियत! डेढ़ साल की बेटी को उतारा मौत के घाट - बिजनौर में कलयुगी मां की हैवानियत

बिजनौर में बच्ची की हत्या का मामला सामने आया है. इस डेढ़ साल की बच्ची की हत्या (mother murdered girl in Bijnor) का आरोप उसकी मां पर लगा है.

Etv Bharat
बिजनौर में बच्ची की हत्या

By

Published : Nov 27, 2022, 10:22 AM IST

बिजनौर: जिले में एक दिल को दहलाने वाली वारदात सामने आई है. यहां डेढ़ साल की बेटी को मुंह दबाकर मारने का आरोप शिवानी नाम की महिला पर लगा है. इस वारदात को लेकर महिला के पति ने थाने में तहरीर भी दी है. पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है. अभी तक पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार नहीं किया है. बच्ची (mother murdered girl in Bijnor) का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था. पीएम रिपोर्ट के मुताबिक बच्ची की मौत दम घुटने की वजह से हुई है.

बच्ची की मौत दम घुटने की वजह से हुई

थाना मंडावली के औरंगपुर भिक्कू गांव में महिला शिवानी की शादी बीएसएफ के जवान अंकित कुमार से हुई थी. शुक्रवार को पति अंकित अपने परिवार वालों के साथ हरिद्वार गया हुआ था. परिवार के लोग वापस घर लौटे तो डेढ़ साल की बच्ची बेसुध खाट पर पड़ी हुई थी. जब पिता ने अपनी बेटी को देखा, तो उसकी मौत हो चुकी थी. उसने जब पत्नी शिवानी से पूछा, तो उसे शक हुआ. इसी शक के आधार पर पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ थाना मंडावली में मासूम बच्ची की हत्या करने के मामले में तहरीर दी.

इस वारदात में पुलिस ने मां शिवानी को गिरफ्तार नहीं किया है. पुलिस ने उससे इस बारे में पूछताछ की है. परिवार वालों का कहना है कि महिला ने अंकित से दूसरी शादी की थी. पुलिस मामले की जांच कर ही है. नजीबाबाद सीओ गजेंद्र पाल ने फोन पर बताया कि वारदात को लेकर बच्ची की मां और परिजनों से पुलिस ने पूछताछ की है. तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा. (Girl child murdered in Bijnor)

ये भी पढ़ें- आई लव यू मेरी जान कहकर टीचर को छेड़ रहे थे 12वीं के स्टूडेंट्स, फिर...

ABOUT THE AUTHOR

...view details