बिजनौरः महिला के साथ मिलकर व्यापारी का अपहरण (Kiddnaping) करने वाले 4 अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस चारों आरोपियों को जेल भेज रही है.
पुलिस के मुताबिक बिजनौर (bijnor) जिले के थाना शेरकोट के रहने वाले ब्रश व्यापारी यशवीर सिंह को मनीषा नाम की महिला द्वारा झांसा देकर रामनगर उत्तराखंड बुलाया गया था. महिला मनीषा व्यापारी की गाड़ी में बैठकर जब कुछ दूर चली तो वर्दी पहने दीपक कुमार और सुनील कुमार सहित दो सादे कपड़े पहने पंकज और दानवीर नाम के आरोपियों ने व्यापारी यशवीर को यह कहकर गाड़ी से उतार लिया कि महिला ने अपने पति का खून किया है.
अपरहणकर्ता जब व्यापारी और उसके नौकर को कार से लेकर आगे बढ़े तो इन्होंने व्यापारी द्वारा एटीएम से 20 हज़ार रुपये भी निकलवा लिए.साथ ही नौकर को छोड़ने के नाम पर अपहरणकर्ताओं ने यशवीर सिंह से 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी. अपहरणकर्ता व्यापारी के साथ फिरौती की रकम लेने के लिए आ रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें दबोच लिया.
एसपी सिटी प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि दीपक कुमार मुरादाबाद में सिपाही के पद पर 2011 में तैनात हुआ था. 2021 में एक महिला द्वारा रेप का मुकदमा दर्ज कराए जाने पर दीपक नाम के सिपाही को निलंबित कर दिया गया था. साथ ही सुनील ठाकुर 112 पीआरवी पुलिस में अपने जीजा अनिल के नाम पर फ़र्ज़ी नौकरी कर रहा था. पुलिस ने इनके दो साथी पंकज और दानवीर को भी गिरफ्तार किया है. साथ ही मनीषा नाम की महिला की भी तलाश की जा रही है. पुलिस ने वर्दी और दो तमंचे, जिंदा कारतूस, चाकू व 16 हज़ार रुपये नगद व मोबाइल फोन बरामद किए हैं.
ये भी पढ़ेंः सबको इंतजार था दहाड़ का पर ये निकला बिल्ली मौसी के परिवार का, चीते का वीडियो शेयर कर अखिलेश का BJP पर तंज
ये भी पढ़ेंः अमरोहा में दलित मां और बेटी की सिर कुचलकर हत्या, डीआईजी शलभ माथुर ने दिया कार्रवाई का आश्वासन