बिजनौर: जिले में सड़क हादसे में बारातियों से भरी मैजिक गाड़ी पंक्चर होकर पलट गई. इस हादसे में दो बारातियों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. साथ ही दो लोगों की मौत के बाद इनके घर वालों को सूचित कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस बिजनौर भेज दिया है. इस हादसे के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई.
बिजनौर: बारातियों से भरी मैजिक गाड़ी पलटी, 2 की मौत
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में बारातियों से भरी मैजिक गाड़ी पंक्चर होकर पलट गयी. इस हादसे में दो बारातियों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए.
जिले के थाना स्योहारा के गांव भोगपुर से एक बारात थाना नगीना के कोटरा गांव जा रही थी. धामपुर नगीना रास्ते में मैजिक गाड़ी पंक्चर हो जाने के कारण कार अनियंत्रित होकर पलट गई. मैजिक में सवार बाराती भोलू और सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इस हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इन सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धामपुर में भर्ती कराया गया है.
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बिजनौर भिजवा दिया है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर ने बताया कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं. इन घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. उधर इस हादसे से जहां मृतक के घर वालों का रो रोकर बुरा हाल है. वहीं शादी की खुशियां मातम में बदल गई.