बिजनौर: जनपद में एक कबाड़ के गोदाम में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना देकर मौके पर बुलाया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरीके से आग पर काबू पाया है.
बिजनौर: कबाड़ के गोदाम में लगी आग, लाखों का माल जलकर राख - चांदपुर थाना क्षेत्र
यूपी के बिजनौर जिले में एक कबाड़ के गोदाम में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह से आग पर काबू पाया.
कबाड़ के गोदाम में लगी आग.
चांदपुर के स्याऊ रोड पर कबाड़ के गोदाम में अचानक से आग लग गई, जिससे गोदाम में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. फायर विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से पानी डालकर कबाड़ के गोदाम में लगी आग को बुझाया.
चांदपुर थाना क्षेत्र के एसआई सत्य प्रकाश ने बताया कि उन्हें कबाड़ की दुकान में आग लगने की सूचना मिली थी. वे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और संबंधित फायर विभाग की टीम को सूचित किया.
Last Updated : May 29, 2020, 11:47 AM IST