उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: प्रदूषण कार्यालय में किसानों का हंगामा, प्रशासन पर लगाया मनमानी का आरोप - प्रदूषण कार्यालय में किसानों का हंगामा

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में किसानों ने प्रदूषण कार्यालय में जमकर हंगामा किया और कार्यालय में पराली रख दिया. किसानों का आरोप है कि प्रदूषण विभाग द्वारा लगातार पराली जलाने के मामले में उनका शोषण किया जा रहा है.

ETV BHARAT
प्रदूषण कार्यालय में किसानों ने किया हंगामा.

By

Published : Dec 9, 2019, 4:21 PM IST

बिजनौर:भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष दिगंबर सिंह ने सोमवार को किसान साथियों के साथ प्रदूषण कार्यालय में जमकर हंगामा किया. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि प्रदूषण विभाग द्वारा किसानों को पराली जलाने के नाम पर लगातार परेशान किया जा रहा है, जिसे अब किसान बर्दाश्त नहीं करेगा. प्रदूषण विभाग खेत में जलने वाली पराली को दूषित बताकर किसानों को जेल भेजने का काम कर रहा है.

प्रदूषण कार्यालय में किसानों ने किया हंगामा.
  • प्रदूषण से परेशान किसानों ने प्रदूषण कार्यालय में जमकर हंगामा किया. इससे कार्यालय का कामकाज ठप हो गया.
  • किसानों ने प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाया है.
  • किसानों के मुताबिक, पराली जलाने के मामले में उनका शोषण किया जा रहा है, जबकि फैक्ट्रियों के प्रदूषण पर प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

इसे भी पढ़ें- बिजनौर: लापता बेटे और बहू के लिए बुजुर्ग दंपति ने पुलिस से लगाई गुहार

भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष दिगंबर सिंह ने बताया कि प्रदूषण कार्यालय द्वारा लगातार किसानों को परेशान किया जा रहा है. फैक्ट्रियों के प्रदूषण से नदी, नाले पूरी तरीके से दूषित हो रहे हैं, जिसपर प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details