बिजनौर: जिले में भारतीय किसान यूनियन ने बिजली कार्यालय पर बिजली अव्यवस्था और गुलदार के आतंक के विरोध में धरना प्रदर्शन किया. भाकियू कार्यकर्ताओं ने बिजली कार्यालय का घेराव किया और अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान काफी संख्या में किसान और भाकियू के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
बिजली कार्यालयपर प्रदर्शन
भाकियू नेता चौधरी दिगम्बर सिंह के आव्हान पर सैंकड़ों किसान बिजनौर के बिजली कार्यालय पर इकट्ठा हुए. भाकियू नेता ने विरोध प्रदर्शन कर कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों को पिछले कुछ दिनों से बिजली आपूर्ति नहीं की जा रही है. जिससे किसानों को सिंचाई में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा गुलदार की दहशत के कारण कृषि कार्य प्रभावित हो रहा है.
ये भी पढ़ें:बिजनौर: मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतरा, बड़ा हादसा टला