उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: वन विभाग के खिलाफ किसानों ने की पंचायत - किसानों और वन विभाग में विवाद

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में किसानों ने वन विभाग के खिलाफ एक पंचायत की. इस पंचायत में वन विभाग की ओर से किसानों पर किए जा रहे अत्याचार के बारे में चर्चा की गई. वहीं जिलाधिकारी ने किसानों को पांच दिन के अंदर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है.

किसानों ने की पंचायत
किसानों ने की पंचायत

By

Published : Jun 22, 2020, 3:49 PM IST

बिजनौर: जिले के नांगल सोती क्षेत्र में भारतीय किसान यूनियन के किसानों ने वन विभाग की ओर से किसानों के उत्पीड़न के मामले में एक पंचायत का आयोजन किया. इस संबंध में नांगल सोती के गंगा मंदिर पर किसानों ने पंचायत कर वन विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. किसानों का आरोप है कि लगभग 50 सालों से किसान इस क्षेत्र में खेती कर अपना पालन-पोषण कर रहे हैं. वन विभाग इस जमीन को अपना बताकर, खेती को उजाड़ कर, किसानों का उत्पीड़न कर रहा है. किसानों ने परेशान होकर भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले पंचायत की.किसानों ने कहा कि वन विभाग की ओर से जिनकी जमीन नहीं है, उन्हें जमीन देकर खेती कराई जा रही है.

वहीं बिजनौर के जिलाधिकारी के आश्वासन पर भारतीय किसान यूनियन ने पंचायत को स्थगित कर दिया और प्रशासन को 5 दिन का समय दिया है. भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने बताया कि डीएम बिजनौर की ओर से 5 दिन के अंदर समस्या का समाधान करने का वादा किया गया है. किसान मंगलवार को डीएम से मिलने बिजनौर जाएंगे.

भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह की ओर से एक कमेटी का गठन किया गया है, जो इस संबंध में मंगलवार को डीएम के समक्ष समस्या को रखेगी. इस मीटिंग के बाद किसान आगे की रणनीति तय करेंगे. किसानों ने कहा कि जिलाधिकारी की ओर से दिए गए समय के अंदर समस्या का अगर समाधान नहीं हुआ, तो 7 दिन बाद भारतीय किसान यूनियन की ओर से किसानों की जमीनों को वन विभाग से मुक्त कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details