उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: प्रशासन ने सब्जी मंडी पर कसा शिकंजा, विक्रेताओं की करा रहा थर्मल स्क्रीनिंग - सब्जी विक्रेताओं की थर्मल स्क्रीनिंग

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में जिला प्रशासन सभी सब्जी मंडियों में सब्जी विक्रेताओं की थर्मल स्क्रीनिंग करा रहा है. साथ ही सब्जी विक्रेताओं को प्रशासन की तरफ से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जरूरी निर्देश दिए जा रहे हैं.

थर्मल स्क्रीनिंग
सब्जी विक्रेताओं की थर्मल स्क्रीनिंग.

By

Published : Apr 22, 2020, 11:36 PM IST

Updated : May 29, 2020, 11:34 AM IST

बिजनौर: जिला प्रशासन ने सब्जी विक्रेताओं पर शिकंजा कसने के लिए सभी सब्जी मंडियों में अधिकारियों और पुलिस को तैनात किया है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग मंडी में सब्जी विक्रेताओं की थर्मल स्क्रीनिंग करा रहा है.


कई जिलों में सब्जी विक्रेताओं के कोरोना संक्रमित मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया था. वहीं जनपद में एसी कोई गलती न हो इसीलिए प्रशासन सतर्क हो गया है. इसी के तहत धामपुर तहसील के एक निजी स्कूल के ग्राउंड में लगने वाली सब्जी मंडी में पहुंचने वाले सब्जी विक्रेताओं की बराबर थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. वहीं किसी भी तरह की सब्जी खरीदने के दौरान विक्रेता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें इसके लिए लोगों को लगाया गया है. लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए सब्जी को खरीदा जा रहा है.

Last Updated : May 29, 2020, 11:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details