बिजनौर:गन्ने के खेत से एक युवक का शव बरामद हुआ है. किसान की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की शिनाख्त कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. मृतक की शिनाख्त गांव जसपुर जिला उधम सिंह नगर निवासी के रूप में हुई है. युवक के घरवालों को इसकी सूचना दे दी गई है. उनके आने के बाद ही पता चल पाएगा कि युवक की मौत कैसे हुई है.
बिजनौर: गन्ने के खेत से युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस - गन्ने के खेत में मिला युवक का शव
यूपी के बिजनौर जिले में गन्ने के खेत से एक युवक का शव बरामद हुआ है. किसान द्वारा सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की शिनाख्त कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है.
बिजनौर के थाना शेरकोट के भूतपुरी गांव के गंगा खादर क्षेत्र के एक किसान के गन्ने के खेत से एक युवक का शव बरामद हुआ है. गन्ने के पास से रामगंगा नदी भी बह रही है. पता चला है कि युवक उधम सिंह नगर जिले के गांव जसपुर का रहने वाला है. मृतक युवक की पहचान भूपेंद्र सिंह के रूप में हुई है.
शेरकोट के सीओ महावीर सिंह राजावत ने बताया कि किसान की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक की शिनाख्त कर उसके घरवालों को घटना की जानकारी दे दी गई है. युवक का शव नदी में बह कर आया है और एक गन्ने के खेत में शव फंस गया था. किसान की सूचना पर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मृतक के घरवालों के आने के बाद पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.