उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौरः वेब चीनी मिल के पेराई सत्र का हुआ शुभारंभ, किसानों के चेहरे खिले

यूपी के बिजनौर में पौंटी चड्ढा की वेब शुगर मिल के पेराई सत्र का रविवार को शुभारंभ हो गया. मिल के अधिकारियों और कर्मचारियों ने विधिवत पूजा पाठ करके मिल में गन्ना पेराई के सत्र का आज से शुभारंभ किया. इस सूचना से किसानों के बीच में काफी खुशी है.

वेब शुगर मिल के पेराई सत्र का हुआ शुभारंभ

By

Published : Nov 10, 2019, 3:08 PM IST

बिजनौरः वेब शुगर मिल में रविवार को गन्ना पेराई सत्र का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर मिल पर गन्ना लेकर पहुंचे पहले किसान पोखर सिंह को मिल के अधिकारियों द्वारा 501रुपया का नगद पुरस्कार और एक मिठाई का डिब्बा के साथ कंबल देकर सम्मानित किया गया. साथ ही मिल चैन में गन्ना डालकर पेराई सत्र को शुरू किया गया.

वेब शुगर मिल के पेराई सत्र का हुआ शुभारंभ, किसानों के चेहरे खिले.
14 नवंबर को सुबह आठ बजे से मिल में नियमित गन्ना पेराई का कार्य शुरु हो जाएगा. पिछले सत्र में देर से शुरू हुई. मिल से जहां किसान खासे नाराज थे, वहीं इस सत्र में पेराई सत्र समय से शुरू होने से किसानों के चेहरे खुशी से खिल गए. इस वेब शूगर मिल से क्षेत्र के करीब 9600 किसान जुड़े हैं. इन किसानों का आठ हजार 22 हेक्टेयर जमीन में खड़ा गन्ना मिल में पेराई के लिए दिया जाता है. लोगों का मानना है कि समय से शुगर मिल शुरू के कारण किसानों के गन्ने का मूल्य समय से मिल सकेगा.

पढ़ेंः-बिजनौर: SDM साहब का टूटा सब्र, ठेले वाले की कर दी पिटाई

आज हमारे बिजनौर मिल में पेराई का 2019-20 सत्र का शुभारंभ हो गया. 12 तारीख से तौल के सभी केंद्र में किसानों का गन्ना तौलने का काम शुरू कर दिया जाएगा. 14 को सुबह आठ बजे से फैक्ट्री शुरु हो जाएगी और नियमित रहेगी.
-राहुल चौधरी, जीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details