बिजनौरः वेब शुगर मिल में रविवार को गन्ना पेराई सत्र का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर मिल पर गन्ना लेकर पहुंचे पहले किसान पोखर सिंह को मिल के अधिकारियों द्वारा 501रुपया का नगद पुरस्कार और एक मिठाई का डिब्बा के साथ कंबल देकर सम्मानित किया गया. साथ ही मिल चैन में गन्ना डालकर पेराई सत्र को शुरू किया गया.
बिजनौरः वेब चीनी मिल के पेराई सत्र का हुआ शुभारंभ, किसानों के चेहरे खिले
यूपी के बिजनौर में पौंटी चड्ढा की वेब शुगर मिल के पेराई सत्र का रविवार को शुभारंभ हो गया. मिल के अधिकारियों और कर्मचारियों ने विधिवत पूजा पाठ करके मिल में गन्ना पेराई के सत्र का आज से शुभारंभ किया. इस सूचना से किसानों के बीच में काफी खुशी है.
वेब शुगर मिल के पेराई सत्र का हुआ शुभारंभ
पढ़ेंः-बिजनौर: SDM साहब का टूटा सब्र, ठेले वाले की कर दी पिटाई
आज हमारे बिजनौर मिल में पेराई का 2019-20 सत्र का शुभारंभ हो गया. 12 तारीख से तौल के सभी केंद्र में किसानों का गन्ना तौलने का काम शुरू कर दिया जाएगा. 14 को सुबह आठ बजे से फैक्ट्री शुरु हो जाएगी और नियमित रहेगी.
-राहुल चौधरी, जीएम