बिजनौर: जन सेवा केंद्र में हुई लाखों की चोरी के मामले में पूछताछ करने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. मोहल्ले वालों ने पुलिस टीम पर लाठी-डंडे बरसाए. इस घटना में दारोगा सहित दो सिपाही गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.
जानकारी देते पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह. इसे भी पढ़ें-कासगंज कांड: भाले से किया सिपाही का शरीर छलनी, दर्ज हैं 11 मुकदमे
13 लाख की चोरी के संबंध में पूछताछ करने गई थी पुलिस टीम
यह घटना थाना कोतवाली देहात के मोहल्ला सादात की है. दरअसल, 16 फरवरी को ग्राहक सेवा केंद्र में 13 लाख की चोरी हुई थी. इस घटना को लेकर थाना कोतवाली देहात की पुलिस टीम सरताज नाम के युवक से पूछताछ कर रही थी. तभी दारोगा पवन कुमार और सिपाहियों पर आरोपियों ने जानलेवा हमला कर दिया. दबंग सरताज ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर पुलिसकर्मियों की जमकर लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. इस हमले में एक दारोगा पवन, सिपाही सोनू सहगल सहित एक अन्य सिपाही घायल हो गया है, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ेंः-कासगंज में पुलिस टीम पर हमले का आरोपी एनकाउंटर में ढेर
पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के मुताबिक पुलिस पर हमला करने के मुख्य आरोपी सरताज और उसके दो साथियों हमजा और नवाब को गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.