उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Murder in Bijnor: पत्नी के चरित्र पर था शक, पति ने सोते समय गला घोंटकर मार डाला - पत्नी की गला घोंटकर हत्या

बिजनौर में एक युवक ने पत्नी की सोते समय गला घोंटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Murder in Bijnor
Murder in Bijnor

By

Published : Jul 24, 2023, 4:36 PM IST

बिजनौरः जनपद में सोमवार की सुबह एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. थाना कोतवाली देहात में एक युवक ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही दबिश देकर आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

जानकारी के मुताबिक थाना कोतवाली देहात के शादीपुर गांव निवासी कुसुम पाल की शादी 10 वर्ष पहले गीता नाम की युवती से हुई थी. दोनों के 2 छोटे-छोटे बच्चे हैं. इसी दौरान कुसुम पाल अपनी पत्नी पर शक करने लगा. जिसे लेकर दोनों के बीच हमेशा विवाद होता रहता था. इसी बात को लेकर आए दिन कुसुम पाल अपनी पत्नी की पिटाई भी करने लगा था. रविवार की रात घर में सभी लोग खाना खाकर सो गए. सोमवार की सुबह कुसुम पाल ने अपनी पत्नी की सोते समय गला घोंटकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार होने की फिराक में था. लेकिन हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची गई.

एसपी ग्रामीण राम अर्ज ने बताया कि शादीपुर गांव में एक युवती की हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची . इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम भी मौके पर जांच पड़ताल के लिए पहुंची. जानकारी के अनुसार युवती की हत्या उसके पति ने गला घोंटकर की है. युवती के पिता को मामले की जानकारी दे दी गई. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस मामले में मृतका के पिता की तहरीर पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें- विधवा मां का दूसरे युवक से शादी करना बेटे को गुजरा नागवार, गोली मारकर कर दी हत्या

यह भी पढ़ें- Murder in Bareilly: युवक की गला काटकर हत्या, धड़ से 60 मीटर दूर मिला सिर

ABOUT THE AUTHOR

...view details