उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर में गुलदार के हमले से 12 वर्षीय किशोरी की मौत, परिजनों में मचा कोहराम - गुलादार के हमले में बच्ची की मौत

बिजनौर में गुलदार के हमले से एक 12 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई. बच्ची की मौत के बाद वनकर्मी गुलदार की तलाश में जुटे गए हैं.

1
1

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 19, 2023, 11:19 AM IST

डॉक्टर ने बताया.

बिजनौर:उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद में गुलदार के हमले से एक बच्ची की मौत हो गई. बच्ची की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस और वन विभाग के कर्मियों ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद वनकर्मी गुलदार की तलाश में जुट गए.

पूरा मामला नहटौर थाना क्षेत्र के गांव बढ़ियो वाला का है. यहां झारखंड के रहने वाले महेंद्र सिंह की पत्नी की 1 वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई थी. पत्नी के निधन के बाद महेन्द्र अपने दो बच्चों नैना (12) वर्ष रोशन (10) के साथ घर में रहते थे. वह अपने दोनों बच्चों का पालन पोषण करने के लिए यशवीर के यहां में काम करते थे. गांव निवासी यशवीर सिंह ने दोनों बच्चों को पढ़ाने के लिए प्राइमरी स्कूल में एडमिशन करा दिया था. यशवीर सिंह सोमवार की देर शाम अपनी बाइक से नैना के साथ आम के देवता पर चिराग जलाने जा रहे थे. वहां पहुंचने के बाद वह पैदल चलकर चिराग जलाने जाने लगे. इसी दौरान पीछे रही नैना पर गुलदार ने हमला बोल दिया. बच्ची की चीख-पुकार सुनकर यशवीर ने भी शोर मचा दिया. इस दौरान गुलदार बच्ची को घायल कर फरार हो गया. यशवीर ने बच्ची को इलाज के लिए धामपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया.

इस मामले में अस्पताल के चिकित्सक फहीम ने बताया कि एक घायल बच्ची को भर्ती कराया गया था. बच्ची पर गुलदार ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. बच्ची की हालत बहुत गंभीर थी. इलाज के पहले ही उसकी मौत हो गई. बता दें कि वन विभाग की टीम गुलदार को पकड़ने की कोशिश कर रही है. वहीं बच्ची की मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.

यह भी पढे़ं- यूपी पुलिस और गौ तस्करों में मुठभेड़: भागते समय नाले में फंसी गाड़ी, भीड़ ने की तोड़फोड़, बिहार के तीन घायल

यह भी पढे़ं- कालेधन का जौहर ! आजम की यूनिवर्सिटी में खर्च हुए 448 करोड़ रुपये, बड़े पैमाने पर धाधंली

ABOUT THE AUTHOR

...view details