बिजनौर: चीन में कोरोना वायरस से अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं भारत में भी इस वायरस के लक्षण कई लोगों में पाए गए हैं. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए बिजनौर जिला अस्पताल में बना कोरोना वायरस सेंटर बंद पड़ा है. वही बंद पड़े इस सेंटर को लेकर जिला अस्पताल का कोई भी आला अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.
बिजनौर के जिला अस्पताल में कोरोना वायरस के इलाज के लिए एक अलग वार्ड बनाया गया है. लेकिन देश में कई लोगों के कोरोना वायरस का शिकार होने के बाद भी यह सेंटर बंद पड़ा है. इसके लिए अभी तक किसी की नियुक्ति भी नहीं की गई है.