उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौरः लाचार सिपाही एसपी ऑफिस के चक्कर लगाने को मजबूर

यूपी के बिजनौर जिले में लाचार सिपाही मानदेय के लिए एसपी ऑफिस के चक्कर लगाने को मजबूर हो गया है. सिपाही का कहना है कि विभाग द्वारा मानदेय रोके जाने से लाचार सिपाही के घर में रोजी रोटी के लाले पड़ गए हैं. फिलहाल अधिकारियों द्वारा मदद का आश्वाशन दिया जा रहा है.

एसपी ऑफिस पहुंचा सिपाही.
एसपी ऑफिस पहुंचा सिपाही.

By

Published : Nov 11, 2020, 9:02 PM IST

बिजनौरः प्रकर्ति की मार झेल रहा एक सिपाही अपने ही विभाग के अधिकारियों के सामने अपने मानदेय के लिए दर दर की ठोकरे खाता फिर रहा है. विभाग द्वारा मानदेय रोके जाने से लाचार सिपाही के घर में रोजी रोटी के लाले पड़ गए हैं. फिलहाल अधिकारियों द्वारा मदद का आश्वाशन दिया जा रहा है.

एसपी ऑफिस पहुंचा सिपाही.

जिला बागपत के कस्बा बड़ोत निवासी पंकज तोमर 2011 बैच के सिपाही हैं. 2019 में पंकज तोमर की बिजनौर में तैनाती थी. 19 अप्रैल की सुबह लोकसभा चुनाव की ड्यूटी के लिए पंकज तोमर तैयार हो रहे थे. तभी जीने से उतरते वक्त पंकज गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे. परिजनों ने घायल अवस्था में पंकज को बिजनौर जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां पर डॉक्टरों द्वारा पंकज की रीड की हड्डी टूटना बताया.

घायल के परिजनों ने पंकज को सभी जगह दिखाया, लेकिन पंकज की हालत में सुधार नहीं हुआ. 18 महीने बीतने के बाद 30 अक्टूबर से पंकज कि विभाग द्वारा प्रतिमाह मिलने वाली तनख्वाह भी रोक दी गई. जिसके कारण पंकज के घर में रोजी रोटी के लाले पड़ गए.

इसी मामले को लेकर आज पंकज तोमर बिजनौर एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह से मिले और अपनी मजबूरी बयां करते हुए प्रतिमाह तनख्वाह दिलाए जाने की मांग की है. पंकज का कहना है कि विभाग द्वारा यदि उन्हें तनख्वाह नहीं मिली तो उनके मासूम बच्चे भूखे मर जाएंगे. फिलहाल बिजनौर एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने पंकज तोमर को मदद का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details