उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पेट्रोकेमिकल फैक्ट्री ब्लास्ट: CM ने लिया संज्ञान, घायलों के समुचित इलाज के निर्देश - bijnor news in hindi

बिजनौर जिले में मोहित पेट्रोकैमिकल फैक्ट्री में हुई दुर्घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में घायल मजदूरों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

By

Published : Jun 20, 2021, 11:15 AM IST

बिजनौर:कोतवाली देहात रोड पर स्थित मोहित पेट्रोकेमिकल फैक्ट्री के बॉयलर में धमाका होने से वहां काम करे रहे तीन मजदूर बुरी तरह झुलस गए थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिये हैं. बता दें कि यह हादास चार दिन पहले हुआ था. हादसे में घायल एक मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई थी, जबकि दो मजदूरों का इलाज अभी चल रहा है.

दरअसल, बिजनौर जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के बरुकी रोड पर बने मोहित पेट्रोकेमिकल फैक्ट्री में चार दिन पहले सुबह बायलर में धमाका होने के कारण तीन मजदूर बुरी तरह झुलस गए थे. घायलों में नूरपुर थाना क्षेत्र के धारपुर गांव के रहने वाले वीर सिंह व किरतपुर थाना क्षेत्र के गंगा वाला गांव निवासी सुरेश को आनन-फानन में इलाज के लिए बिजनौर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है.

वहीं एक मजदूर को गंभीर हालत में उसी दिन दिल्ली के निजी अस्पताल भेज दिया गया था, जहां इलाज के दौरान मजदूर की मौत हो गई. निजी अस्पताल में भर्ती घायलों के परिजनों का साफतौर से कहना था कि मोहित पेट्रोकेमिकल के मालिक द्वारा उन्हें कोई भी सुविधा नहीं दी जा रही है. चार दिन से वह निजी अस्पताल में मरीज को लेकर भर्ती हैं. यहां न तो कोई देखने आ रहा है और न तो किसी तरीके की आर्थिक मदद की जा रही है.

वहीं हादसे का लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले के अधिकारियों को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिये हैं. फोन पर हुई बातचीत में डीएम उमेश मिश्रा ने बताया कि निजी अस्पताल में भर्ती घायलों को देखने के लिए प्रशासन का एक दस्ता मौके पर जा रहा है. पेट्रोकेमिकल के मालिक मोहित से बातचीत करके सभी को उचित मुआवजा व सभी का इलाज कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details