बिजनौर: योगी सरकार के मंत्रिमंडल में बुधवार को काफी बड़ा बदलाव हुआ. मंत्रिमंडल विस्तार में भाजपा एमएलसी अशोक कटारिया को भी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया है. अशोक कटारिया के मंत्री बनने के बाद उनके घर से लेकर सड़कों तक खुशी की लहर दौड़ गई. उनके धामपुर के गांव रानीबाग स्थित आवास पर बधाई देने वालों का तांता लग गया. इस मौके पर भाजपा समर्थकों ने भी एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया.
योगी मंत्रिमंडल में जगह मिलने पर अशोक कटारिया के घर मना जश्न
योगी सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार कर दिया गया. राजभवन में कुल 23 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. भाजपा एमएलसी अशोक कटारिया को भी मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. इस मौके पर उनके गृह जनपद बिजनौर में जमकर जश्न मनाया गया.
यूपी बीजेपी संगठन के महामंत्री और एमएलसी अशोक कटारिया को योगी सरकार में स्वतंत्र प्रभार दिया गया है. मंत्री बनने पर उनके आवास पर उनके शुभचिंतकों ने उनके परिजनों बधाई दी. मंत्री कटारिया के पिता को मिठाई खिलाकर लोगों ने मुबारकबाद दी. बेटे के मंत्री बनने के बाद अशोक कटारिया के परिवार में भी खुशी का माहौल देखने को मिला. अशोक कटारिया जिले के थाना धामपुर के रानीबाग कॉलोनी में रहते हैं. अशोक कटारिया के मंत्री बनने के बाद बीजेपी के नेताओ में भी खुशी की लहर दौड़ गई. बीजेपी नेताओं और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शहर के चौराहे पर जश्न मनाया और एक दूसरे को मिठाई खिलाई.