बिजनौर:देश के कुछ शहरों में CAA को लेकर हिंसा हुई. इसके बाद से बीजेपी ने अब अभियान चलाकर लोगों को CAA के बारे में जागरूक करने का काम शुरू किया है. बिजनौर के घासी वाला गांव में रविवार को प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पहुंचकर बंगाली समाज के हिंदुओं को नागरिकता संशोधन बिल के बारे में जानकारी दी. वहीं पर इस कानून को लेकर उन्होंने कहा कि भारत के किसी भी नागरिक के विरोध में यह कानून नहीं है. कुछ राजनीतिक पार्टियों द्वारा जनमानस में इस कानून को विरोधी बताकर हिंसक घटना कराई गई थी.
कपिल देव अग्रवाल ने बिजनौर के घासी वाला गांव में पहुंचकर बंगाली समाज के लोगों के बीच नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री के प्रयास से देश की संसद में नागरिकता संशोधन अधिनियम को पारित हुआ. यह प्रस्ताव इसलिए पारित किया गया कि जो लंबे समय से पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान से आकर देश के अंदर रह रहे हैं और लंबे समय से उन्हें उन देशों में प्रताड़ित किया गया है. अल्पसंख्यक होने के कारण लोगों ने उनका अपमान किया गया. उनको नागरिकता देने के लिए यह अमेंडमेंट और संशोधन संविधान के अंदर हुआ है.