उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अधजला शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस पड़ताल में जुटी - पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

यूपी के बिजनौर इलाके में युवक का जला शव मिलने से हड़कंप मच गया. परिजनों ने युवक की शिनाख्त की, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 6, 2023, 10:55 PM IST

देखें पूरी खबर

बिजनौर : जिले के नगीना इलाके में एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया. शव मिलने की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारियों ने डॉग स्क्वायड की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को पेड़ से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि शव आधा जला हुआ था. शव की शिनाख्त करने के बाद पुलिस ने मौत का राज तलाशने के लिए जांच पड़ताल शुरू कर दी है.



मामला जिले के नगीना थाना क्षेत्र के गांव बघाला का बताया जा रहा है. गुरुवार को गांव के जंगल में युवक का जला हुआ शव पेड़ के नीचे मिला. घटना की सूचना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. जिसके बाद मृतक की शिनाख्त गांव के रहने वाले बलराज सिंह के रूप में की गई है. घटना की जानकारी जब परिजनों को दी गई तो मौके पर पहुंचने पर लोगों के होश उड़ गए. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस के अधिकारी व डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस व डॉग स्क्वायड की टीम ने आसपास के जंगल में जांच पड़ताल की. बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. परिजनों ने गांव के रहने वाले विजय सिंह व पवन पर हत्या का आरोप लगाया है.

बिजनौर एसपी नीरज कुमार ने हत्या का पर्दाफाश करने के लिए टीम का गठन किया है. उन्होंने कहा कि बलराज सिंह की मौत का राज तलाशने के लिए पुलिस गहनता से जांच पड़ताल कर रही है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें : जीजा पर नाबालिग साले की पिटाई कर हत्या करने का आरोप, पुलिस ने शव को कब्र से निकालकर पीएम के लिए भेजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details