उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली की जेल से फरार कैदी को बिजनौर पुलिस ने दबोचा - बिजनौर की न्यूज़

रेप का आरोपी बरेली सेंट्रल जेल से पिछले दिनों फरार हो गया था. जिसको लेकर यहां की पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम लगाया था. बिजनौर के थाना किरतपुर की पुलिस ने जेल फरार आरोपी को एक अवैध तमंचे के साथ आज गिरफ्तार कर लिया है.

बरेली की जेल से फरार कैदी को बिजनौर पुलिस ने दबोचा
बरेली की जेल से फरार कैदी को बिजनौर पुलिस ने दबोचा

By

Published : Feb 2, 2021, 9:54 PM IST

बिजनौरः बरेली सेंट्रल जेल से फरार रेप के आरोपी को बिजनौर के थाना किरतपुर की पुलिस ने दबोच लिया है. उसके पास से एक तमंचा भी मिला है. पिछले दिनों बरेली जेल से फरारी के बाद पुलिस महानिरीक्षक बरेली ने इसपर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.

14 फरवरी 2009 में रेप मामले में हुआ था गिरफ्तार

आपको बता दें कि किरतपुर थाना इलाके के गांव मौजमपुर रायपुर का रहने वाला नरपाल उर्फ सोनू को पुलिस ने 14 फरवरी 2009 को नाबालिग के साथ रेप करने के मामले में गिरफ्तार किया था. कोर्ट ने आरोपी नरपाल को 15 हजार का अर्थदंड और आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनएसए की कार्रवाई भी की थी. आरोपी केंद्रीय कारागार बरेली में शिफ्ट किया गया था.

बरेली जेल से हुआ था फरार

कैदी नरपाल 2 फरवरी 2021 को सुबह 3 बजे बरेली जेल से फरार हो गया था. जिसके बाद पुलिस महानिरीक्षक ने इसपर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. थाना किरतपुर की पुलिस ने रायपुर तिराहे से आरोपी नरपाल को एक तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details