बिजनौर : समाजवादी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को बिजनौर के अफजलगढ़ में 11 बजकर 55 मिनट पर हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे. अखिलेश यादव पूरे दिन बिजनौर में अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत करके लोगों से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा नगीना के विधायक मनोज पारस के बेटे की शादी समारोह में भी शिरकत करने के लिए अखिलेश यादव जाएंगे. अखिलेश यादव के बिजनौर पहुंचने पर प्रशासन द्वारा सभी तैयारियों व हेलीपैड को तैयार कर लिया गया है.
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव आज सबसे पहले जिले के अफजलगढ़ क्षेत्र में 12 बजे पहुंचेंगे. जहां पर वह समाजवादी पार्टी के पुराने नेता शेख सुलेमान से बातचीत करने के लिए उनके घर जाएंगे. उधर नगीना विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के विधायक मनोज पारस के पुत्र के विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भी अखिलेश यादव नगीना पहुंचेंगे. साथ ही साथ लगभग 12:30 बजे के आसपास धामपुर के केएम इंटर कॉलेज में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का हेलीकॉप्टर कॉलेज के मैदान में उतरेगा. यहां पर अखिलेश यादव अपने समाजवादी पार्टी के नेताओं से बातचीत करेंगे और नगीना निजी गाड़ी द्वारा विधायक के बेटे के शादी समारोह में पहुंचेंगे.
Bijnor News : सपा विधायक के बेटे की शादी में शामिल होंगे अखिलेश यादव, कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को बिजनौर (Bijnor News) के अफजलगढ़ जाएंगे. अखिलेश यादव पूरे नगीना के विधायक मनोज पारस के बेटे की शादी समारोह में शामिल होने के साथ अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत करके लोगों से मुलाकात करेंगे.
अखिलेश यादव के जनपद बिजनौर पहुंचने के बाबत प्रशासन द्वारा सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. कहीं किसी तरह की चूक ना हो इसके लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. साथ ही साथ शादी समारोह में भी अखिलेश यादव की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. उधर अखिलेश यादव जिले के जिला अध्यक्ष राशिद हुसैन के घर भी जाकर पार्टी में चल रही गतिविधियों के बारे में बातचीत करेंगे. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अखिलेश यादव आज लगभग 12:00 बजे हेलीकॉप्टर से अफजलगढ़ पहुंचेंगे. जहां पर कुछ समय रुकने के बाद अखिलेश यादव गाड़ी के काफिले के साथ धामपुर पहुंचेंगे और वहां पर पार्टी के नेताओं से जनसंपर्क करेंगे. साथ ही साथ लगभग 3:00 वह नगीना विधानसभा क्षेत्र के विधायक मनोज पारस के बेटे की शादी के रिसेप्शन में पहुंचेंगे और वर-वधू को आशीर्वाद देंगे. इसके बाद बिजनौर पहुंचकर अखिलेश यादव जिला अध्यक्ष राशिद हुसैन कि बिटिया व दामाद को भी आशीर्वाद देंगे.
यह भी पढ़ें : UP Government News : डिप्टी सीएम केशव ने कहा-ग्राम चौपालों की रिपोर्ट उसी दिन रूरल शाफ़्ट पर अपलोड करें