बिजनौर: कोरोना जैसी महामारी से बचाव के लिए शहर के नागरिक घरों में रहकर लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं. वहीं इस दौरान गांवों में कई किसान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करके अपने खेतों में काम करते नजर आ रहे हैं.
बिजनौर: सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर खेतों में काम कर रहे किसान - social distancing in lockdown
जहां लॉकडाउन के दौरान शहर का नागरिक अपने घरों में रहने को मजबूर है. वहीं बिजनौर में कई किसान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करके खेतों पर काम कर रहे हैं.
किसानों का कहना है कि अगर वह खेतों पर नहीं जाएंगे तो अन्न का उत्पादन कहां से होगा. वो खेतों पर पहुंचकर दो से चार मीटर की दूरी बनाकर गेहूं की कटाई और बुआई में लगे हुए हैं. 14 से 15 दिन के बाद गेहूं की कटाई करके उसे मंडी में भेजने का काम शुरू किया जाएगा.
कोरोना वायरस को लेकर देश में लगातार संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. इसे लेकर पीएम मोदी और सीएम योगी लगातार लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रहे हैं. देश में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1,629 हो गया है, जिसमें 47 लोगों की मौत हो चुकी है.