बिजनौर किसानों ने जलाई कृषि कानून की प्रतियां - Agricultural law
बिजनौर में बुधवार को भाकियू ने कृषि कानून की प्रतियां जलाई और अपना रोष प्रकट किया. किसानों का कहना है कि "जब तक कानून वापस नहीं होगा तब कर किसाम आंदोलन जारी रहेगा."
कृषि कानून की प्रतियां जलाते भाकियू कार्यकर्ता
बिजनौर:कृषि कानूनों का जहां देश भर में विरोध हो रहा है. लंबे समय से देशभर के किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर डटे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को भाकियू ब्लाक अध्यक्ष गजेंद्र सिंह टिकैत की अगुवाई में भाकियू ने कृषिकानून की प्रतियां जलाई और अपना रोष प्रकट किया. किसानों का कहना है कि "ये कानून किसान हित में नहीं हैं और जब तक केंद्र सरकार द्वारा इस काले कानून को वापस नहीं लिया जाएगा, किसान अपना प्रदर्शन करते रहेंगे."