बिजनौर:जिले के हल्दौर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला सामने आया है. आरोपी युवक द्वारा बच्ची को गन्ने के खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की गई थी. बच्ची के शोर मचाने पर गांव वाले मौके पर पहुंचे, लेकिन उनके पहुंचने से पहले आरोपी घटनास्थल से फरार हो चुका था. पुलिस ने नाबालिग बच्ची के घरवालों की तहरीर के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा कि बच्ची पास के ही बाग में आम तोड़ने के लिए गई थी, जहां आरोपी युवक बहला-फुसलाकर उसे गन्ने के खेत में ले गया. खेत में पहुंचते ही वह अश्लील हरकत करने लगा, जिस पर बच्ची ने शोर मचाना शुरू कर दिया. बच्ची की आवाज सुनकर गांव के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. गांव वालों को देख आरोपी युवक मौके से फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें:बाढ़ के पानी से पुलिस चौकी क्षतिग्रस्त, हुआ लाखों का नुकसान
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना को लेकर एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया है. बच्ची के घर वालों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट व अन्य धाराओं में मुकदमा लिखकर उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को जेल भेजा जा रहा है.
नहीं रुक रहे अपराध
बता दें कि सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी बच्चियों पर होने वाले अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. प्रदेश के कई जिलों से बच्चियों के साथ दुष्कर्म और छेड़छाड़ जैसी घटनाएं सामने रहती हैं, कुछ दिन पहले ही 10 जून को कन्नौज जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र में एक बच्ची के साथ उसके पिता के दोस्त ने अगवा करने के बाद दुष्कर्म किया था. दुष्कर्म करने के बाद आरोपी बच्ची को खेत में अचेत अवस्था में छोड़कर फरार हो गया था. पीड़ित बच्ची को कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही थी.