उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हिंसा कराने के सपा, बसपा, कांग्रेस, कम्युनिस्ट और आप हैं आरोपी- परिवहन मंत्री कटारिया - सीएए

परिवहन मंत्री अशोक कटारिया उत्तर प्रदेश के बिजनौर के पीडब्ल्यूडी हाउस पहुंचे. वे वहां पत्रकारों से मुखातिब हुए और विपक्ष पर सीएए के विरोध में हिंसा को लेकर गंभीर आरोप लगाए.

etv bharat
परिवहन मंत्री अशोक कटारिया.

By

Published : Dec 23, 2019, 5:36 PM IST

Updated : Dec 23, 2019, 8:01 PM IST

बिजनौर: देशभर में एनआरसी और सीएए के विरोध में हिंसा के मामले में यूपी के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया सोमवार को बिजनौर के पीडब्ल्यूडी हाउस पहुंचे. परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने इस हिंसा के पीछे बसपा, सपा, कांग्रेस, कम्युनिस्ट और आप पार्टी पर गम्भीर आरोप लगाते हुए हिंसा का जिम्मेदार बताया. उन्होंने कहा ये सभी पार्टियां देश में आग लगाना चाहती हैं, जबकि सीएए और एनआरसी से देश व प्रदेश के किसी भी व्यक्ति को डरने की जरूरत नहीं है.

परिवहन मंत्री अशोक कटारिया.

परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने दिया बड़ा बयान

  • यूपी परिवहन मंत्री अशोक कटारिया सोमवार को बिजनौर के पीडब्लूडी गेस्ट हाउस पहुंचे.
  • मंत्री ने प्रेसवार्ता के दौरान सपा, बसपा, कांग्रेस, कम्युनिस्ट और आप पार्टी पर गम्भीर आरोप लगाए.
  • उन्होंने कहा कि ये सभी पार्टियां देश में आग लगाना चाहती हैं. ये सभी हिंसा कराने की आरोपी हैं.
  • अशोक कटारिया ने कहा कि एनआरसी और सीएए पर देश के किसी भी नागरिक को डरने की जरूरत नहीं है.
  • उन्होंने कहा कि इस बिल को लेकर लोगों के बीच अफवाह फैलाकर नौजवानों से हिंसा कराने के लिये मजबूर किया गया है.
  • परिवहन मंत्री ने कहा कि नागरिकता कानून से किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है.
  • राजनीतिक दलों के चक्कर में पड़कर किसी को भी अपना कैरियर खत्म नहीं करना चाहिए.
  • मंत्री ने हिंसा करने वालों से कहा कि जो भी बच्चे इस हिंसा में शामिल थे. सभी का कैरियर समाप्त हो जाएगा.
Last Updated : Dec 23, 2019, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details