उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: प्रशासन सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार कर बांटेगा खाना और राशन

कोरोना वायरस के संक्रमण को लोगों में फैलने से रोकने के लिए पीएम मोदी ने सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की है. इसी को लेकर यूपी के बिजनौर जिले में प्रशासन सोशल डिस्टेंंसिंग को बरकरार रखकर राशन और खाना बटवाएगा.

बिजनौर ताजा समाचार
सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार कर बांटेगा खाना और राशन

By

Published : Apr 4, 2020, 1:42 PM IST

बिजनौर: सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखकर जहां कोरोना वायरस से बचा जा सकता है. तो वहीं राशन व खाने के पैकेट बंटवाने को लेकर जिला प्रशासन ने एक अहम फैसला लिया है. जिला प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन रखते हुए जनपद में असहाय व गरीबों को बांटने वाला खाना व राशन अब प्रशासन की मदद से लोगों में दिया जाएगा.

इसको लेकर प्रशासन ने सभी सामाजिक संस्था व राजनीतिक पार्टी के लोगों को सूचित किया है. साथ ही कहा है कि असहाय व गरीब लोगों की मदद के लिए वह प्रशासन को सूचित करके मदद मुहैया करा सकते हैं. प्रशासन सोशल डिस्टेंस को मेंटेन करते हुए लोगों को खाना व राशन मुहैया कराएगा.

सोशल डिस्टेंसिंग को दरकिनार करते हुए कई सामाजिक संस्थाओं व राजनीतिक दल के नेताओं द्वारा लगातार असहाय व गरीबों लोगों को राशन व खाने के पैकेट वितरित किए जा रहे थे. जिसके बाद सोशल डिस्टनसिंग के नियम तोड़ने को लेकर जनपद बिजनौर में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अब नया नियम बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें:यूपी में कोरोना के और मिले 35 पॉजिटिव मरीज, कुल संख्या हुई 209

जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी और सरकारी कर्मचारियों की में मदद करने वाले संस्थाओं समाजसेवियों द्वारा खाने के पैकेट व राशन को एकत्र कर उन्हें असहाय व गरीब लोगों में बांटा जाएगा. दरअसल, यह फैसला सोशल डिस्टेंसिंग नियम का पालन न होने के कारण लिया गया है.

एसपी सिटी लक्ष्मी निवास ने फोन पर जानकारी दी कि सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन रखने के लिए प्रशासन द्वारा इस व्यवस्था को लागू किया गया है. साथ ही कहा कि इस व्यवस्था के तहत सभी जनपद के तहसीलदार, एसडीएम सहित अन्य विभागों कर्मचारी समाजसेवियों से राशन व खाने के पैकेट इकट्ठे करेंगे और फिर असहाय लोगों में बांटेंगे.

इसको लेकर आज बिजनौर स्टेशन के आसपास रहने वाले असहाय व गरीब लोगों को कार्यालय चाइल्डलाइन बिजनौर (1089) के तहत असहाय लोगों को खाना व राशन के पैकेट बांटे भी गए. इस मुहिम से सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करके कोरोना वायरस से आम नागरिक को बचाए जाने की प्रशासन द्वारा पहल की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details