बिजनौर: जनपद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां शनिवार को घर से खेत पर चारा लेने गई किशोरी के साथ गांव के ही गैर समुदाय के 3 युवकों द्वारा दुष्कर्म किया गया. घर पहुंची किशोरी ने जब परिजनों को इसकी जानकारी दी तो उन्होंने थाना किरतपुर में आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया है. बरहाल पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रविवार को एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है.
जानकारी के मुताबकि, थाना किरतपुर क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी शनिवार को अपने घर से पशुओं के लिए चारा लेने के लिए खेत गई हुई थी, तभी किशोरी को अकेला देखकर गांव के ही तीन युवक नसरुद्दीन, शहजाद और उनका एक साथी जबरन अपने साथ खेत पर ले गए और वहां पर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया. जब पीड़िता ने मामले की जानकारी परिजनों को दी. तो वह आक्रोशित हो गए और उन्होंने तत्काल एफआईआर दर्ज कराई.