उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Accident In Bijnor: घर के अंदर घुसी तेज रफ्तार कार, मकान में मौजूद 2 मासूम की मौत - Car rammed into house in Bijnor

बिजनौर में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर घर के अंदर घुस गई, जहां दो मासूम उसकी चपेट में आ गए. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में चालक भी बुरी तरह घायल हो गया.

accident in bijnor
accident in bijnor

By

Published : Feb 12, 2023, 10:01 AM IST

बिजनौरःजिले में एक तेज रफ्तार कार ने दो मासूमों को कुचल दिया. इसमें दोनों मासूम की मौके पर ही मौत हो गई. कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह बेकाबू होकर एक मकान के गेट को तोड़ते हुए अंदर जा घुसी. इस दौरान गेट पर खड़े दो मासूम बच्चे कार की चपेट में आ गए. वहीं, कार चालक भी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही दोनों मासूमों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

एसपी ग्रामीण राम अर्ज ने बताया कि नगीना देहात थाना क्षेत्र के रायपुर कोटद्वार रोड पर शनिवार रात लाल वाला में एक्सीडेंट हो गया. एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गांव के रहने वाले दयाराम के मकान के गेट में जा टकराई और घर में जा घुसी. कार ने मनीराम के दो बच्चों मानवी (8) और संस्कार (4) को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई.

ये भी पढ़ेंःEncounter In Kaushambi : लूट गैंग के दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, माघ मेले में भी कई घटनाओं को दिया था अंजाम

एसपी ग्रामीण राम अर्ज ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. मामले की जांच की जा रही है. लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया गया. बता दें कि एक साथ दो बच्चों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. कार में सवार लोग भी मौके से फरार हो गए. जबकि, कार चालक बुरी तरह घायल है.

ये भी पढ़ेंःMurder in Chandauli: दवा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, ढेड़ घंटे तक बंद रहा नेशल हाईवे

ABOUT THE AUTHOR

...view details