उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: दो दिन में मिले 8 कोरोना पाॅजिटिव मरीज, प्रशासन ने 8 गांव को किया सील - bijnor Corona virus updated news

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में दो दिन में कोरोना के 8 मामले सामने आए हैं. जिसके बाद 8 गांव को कोरोना हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित सील कर दिया गया है.

प्रशासन ने 8 गांवों को किया सील
प्रशासन ने 8 गांवों को किया सील

By

Published : Apr 14, 2020, 8:14 PM IST

बिजनौर: जिले में 2 दिन के अंदर 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इसके बाद प्रशासन ने 8 गांवों को कोरोना हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित कर सील कर दिया. इन सभी गांवों को प्रशासन की ओर से सैनिटाइज किया गया है. इन 8 गांवों के एक किलोमीटर एरिया को सील कर दिया गया है, और गांव में एसडीएम सहित पुलिस अधिकारियों को निगरानी के लिए तैनात किया गया है.

प्रशासन ने 8 गांवों को किया सील

डीएम रमाकांत पांडे ने बताया कि जिले में 470 संदिग्ध लोगों को क्वारंटाइन किया गया था. जिनमें से 247 लोगों की रिपोर्ट आ गई है. उन्होंने बताया कि जिले में सोमवार और मंगलवार को 8 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसे देखते हुए 8 गांवों को सील कर दिया गया है. इन सभी गांवों में जरूरी चीजों को प्रशासनिक अधिकारियों के जरिए चयनित लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details