उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी सरकार की पहल तेज, बंद पड़ी ये शुगर मिल फिर होगी धुएं से गुलजार - बस्ती में वाल्टर गंज शुगर मिल की शुरुआत

बस्ती में वाल्टर गंज शुगर मिल की शुरुआत फिर से होगी. इसको लेकर योगी सरकार ने बातचीत का दौर शुरु कर दिया है,

etv bharat
बस्ती में वाल्टर गंज शुगर मिल

By

Published : Nov 20, 2022, 8:38 PM IST

Updated : Nov 20, 2022, 10:32 PM IST

बस्ती:योगी सरकार विकास के दम पर दूसरी बार सत्ता में लौट आई है. जी हां सीएम योगी ने प्रदेश में विकास की ऐसी इबारत लिखी, जिसका तोड़ विपक्ष के नेताओं के पास भी नहीं है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अधिकारियों ने सपा सरकार में बंद हुई वाल्टर गंज शुगर मिल ( Walter Ganj Sugar Mill in basti) को चलाने के लिए बातचीत का दौर शुरू कर दिया है. रोहमा शुगर इंडस्ट्रीज के मालिक कमरुद्दीन की प्रमुख सचिव गन्ना संजीव भूस रेड्डी से मिल को खरीद कर चलाने के लिए वार्ता हो चुकी है. इसके अलावा बजाज ग्रुप से भी कमरुद्दीन की बात फाइनल दौर में है, जिसके बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही वाल्टर गंज की 6 साल से बंद पड़ी शुगर मिल की चिमनी से धुवा निकलेगा और मिल पूरी तरह से गुलजार होगा.

जानकारी देते हुए डीएम प्रियंका निरंजन
दरअसल, बस्ती जनपद के पैकोलिया क्षेत्र के रहने वाले कमरुद्दीन लगातार वाल्टर गंज की मिल को चलाने की कोशिश कर रहे है. ऐसे में योगी सरकार ने अब जनपद के बेरोजगार युवाओं सहित उन किसानों के भविष्य को बदलने का बीड़ा उठाया है, जो अभी मुफलिसी की जिंदगी जी रहे है. कमरुद्दीन ने बजाज ग्रुप से बात करके वाल्टर गंज की बंद पड़ी शुगर मिल को चलाने की पहल की है. कमरुद्दीन की बजाज ग्रुप के बड़े अधिकारियों से लगातार बात हो रही है. मिल की डील 400 करोड़ में तकरीबन फाइनल हो चुकी है. जिला प्रशासन की तरफ से भी मिल को जल्द चलाने के लिए शासन से बात की जा रही है. रोहमा शुगर इंडस्ट्रीज के ओनर कमरुद्दीन का मानना है. अपने क्षेत्र और धरती के युवा जब रोजगार परक होंगे तो निश्चित तौर पर बस्ती जिला और यहां के लोग तरक्की करेंगे.

इसी सोच को लेकर वे इतने बड़े स्तर पर दिल्ली मुंबई के अलावा अब छोटे से शहर बस्ती जनपद को आगे बढ़ाने के लिए इन्वेस्टमेंट करने जा रहे है. वाल्टर गंज शुगर मिल पर अभी किसानों का सौ करोड़ से अधिक का बकाया है. कमरुद्दीन ने वादा किया है कि वे मिल के सारे बकायेदारों का पहले भुगतान करेंगे फिर मिल को चलाएंगे. डीएम प्रियंका निरंजन ने बताया कि वाल्टर गंज शुगर मिल पर किसानों का जो भी बकाया है. उसके भुगतान के लिए शासन में पत्र भेजा गया है, बजाज ग्रुप से भी पत्राचर किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-सिलीगुड़ी में झुग्गी बस्ती में आग लगने से 12 लोग घायल, 50 झुग्गियां जल कर खाक

Last Updated : Nov 20, 2022, 10:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details