उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरकार ने बदली प्रदेश छात्र संघ चुनाव की तारीख, छात्र नेताओं का DM आवास पर हंगामा - Basti student union elections

शासन के निर्देश पर पूरे प्रदेश में छात्र संघ (student union election in basti) चुनाव टाल दिया गया. जिसे लेकर बस्ती में एपीएन डिग्री कॉलेज (APN Degree College) और किसान डिग्री कॉलेज (Kisan Degree College) के छात्र नेता उग्र हो गए. जहां उन्होंने जिला अधिकारी आवास के गेट पर धरना प्रदर्शन करने लगे.

न
बस्ती: सरकार ने बदली चुनाव की तारीख

By

Published : Nov 18, 2022, 7:19 PM IST

बस्तीःजनपद के एपीएन डिग्री कॉलेज (APN Degree College) और किसान डिग्री कॉलेज (Kisan Degree College) में होने वाले छात्र संघ चुनाव के स्थगित हो गया. जिसकी सूचना मिलते ही चुनाव लड़ने वाले छात्र नेता उग्र हो गए. इस दौरान छात्र नेताओं ने डीएम आवास से लेकर पुलिस लाइन तक जमकर नारेबाजी कर हंगामा किया. छात्रों को उग्र देखते हुए प्रशासन ने भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई.

प्रदेश में छात्र संघ चुनाव की तारीख कैंसिल होने पर बस्ती के छात्र नेताओं और डीएम प्रियंका निरंजन ने कही ये बातें..
बता दें कि शासन के निर्देश पर पूरे प्रदेश में छात्र संघ चुनाव को रोक दिया गया है. इससे नाराज छात्र नेताओं ने विरोध कर चुनाव को नियत तिथि पर ही कराने को लेकर हंगामा करने लगे. जहां पूरी रात जिलाधिकारी आवास के गेट पर धरने पर बैठे रहे. सुबह जब एक छात्र नेता की हालत बिगड़ने लगी तो मौके पर पुलिस पहुंच गई. छात्र नेताओं को जबरन उठाकर पुलिस लाइन लेकर आया गया. जहां उन्हें नजरबंद कर दिया गया. इसके छात्र और छात्र नेता उग्र हो गए. जहां पुलिस से उनकी झड़प हो गई. इस दौरान बेहोश हुए छात्र नेता को अस्पताल ले जाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. उसके बाद पुलिस अपनी गाड़ी से छात्र नेता को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. इसके अलावा प्रदर्शनकारी छात्र नेता अभी भी पुलिस लाइन में नजरबंद हैं. छात्रों की मांग है कि पहले से नियत की गई तारीफ पर ही चुनाव संपन्न कराया जाए. क्योंकि छात्र नेताओं ने इसके लिए काफी मेहनत किया है. चुनाव को अचानक से स्थगित किया जाना छात्रों के हित में नहीं है.इस पूरे मामले को लेकर जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन (DM Priyanka Niranjan) ने बताया कि फोर्स की कमी और आगामी निकाय चुनाव को देखते हुए शासन के निर्देश पर छात्र संघ चुनाव पर पूरे प्रदेश में रोक लगा दी गई है. जिसके क्रम में बस्ती जनपद में भी होने वाले छात्र संघ चुनाव को कैंसिल कर दिया गया है. मगर छात्र नेता चुनाव कराने की जिद पर अड़े हैं. इसको लेकर वे छात्रों से अपील कर रही हैं. शासन और प्रशासन का सहयोग करें. जल्द ही आगामी तारीखों का ऐलान कर के छात्र संघ चुनाव को कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details