बस्ती:जनपद के छावनी थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी. बताया जा रहा है कि हादसे से पहले युवती ने फेसबुक पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें उसने फांसी लगाने की जानकारी शेयर की. इतना ही नहीं युवती किसी पर जान से मारने की भी धमकी देने का आरोप लगाते हुए नजर आ रही है. बता दें कि युवती के पिता ने गांव के एक युवक पर रेप करने की धमकी देने का आरोप लगाया है.
जानकारी के मुताबिक युवती के घर पर जब फांसी लगाने की बात पता चली तो मौके पर हड़कंप मच गया. परिजन आनन फानन में उसे इलाज के लिए सीएचसी हर्रैया ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, युवती के पिता ने छावनी पुलिस को दी गई तहरीर में गांव के ही एक युवक को रेप की धमकी देने को फांसी की वजह बताई है. जबकि युवती ने भी वीडियो में किसी विनय जी को निर्दोष बताया है.