उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विश्व पर्यटन दिवस: चौंकिए मत ये खण्डहर नहीं, बस्ती का पर्यटक आवास है

उत्तर प्रदेश के बस्ती में पर्यटन विभाग और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता की वजह से यहां के पर्यटक आवास खण्डहरों में बदल चुके हैं. बदहाल हो चुके पर्यटक आवास सिर्फ गंदगी और असामाजिक तत्वों का अड्डा बन कर रह गया है.

विश्व पर्यटन दिवस विशेष

By

Published : Sep 27, 2019, 11:12 PM IST

बस्ती: जो आप देख रहे यह जनपद का पर्यटक भवन है. पर्यटक भवन के चारों तरफ गंदगी इतनी की सांस लेना भी मुश्किल है.आलम यह है कि पर्यटन भवन जाने का रास्ता भी नहीं बचा. पर्यटक आवास के आलीशान भवन का निर्माण सरकार ने कराया था.

आज इसकी हालत ऐसी है कि यूपी टूरिज्म के भवन को वर्तमान में लोग शौच के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. पर्यटन की अपार संभावनाएं समेटे जनपद में पर्यटन विभाग और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता यहां के पर्यटक आवास पर भारी पड़ रही है.

विश्व पर्यटन दिवस विशेष.

बदहाल स्थिति में पर्यटक भवन
बस्ती मंडल में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग डेढ़ दशक पहले सरकार ने बांसी रोड पर आलीशान भवन का निर्माण कराया था. भवन बनने के बाद इस्तेमाल न होने की वजह से जर्जर हालात में हो चुका है. लगभग दो एकड़ में बना पर्यटन स्थल पूरी तरह बेकार हो गया है. बीच में इसे भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की स्मृति स्थल या ग्रंथालय बनाने की भी मांग उठी थी. लेकिन अब आलम यह है कि यहां इतनी गंदगी है कि सांस लेना भी मुश्किल है.

इसे भी पढ़ें -वर्ल्ड टूरिज्म डे: झांसी में परवान नहीं चढ़ रही पर्यटन की योजनाएं

किसी ने नहीं दिया ध्यान
बड़े वन चौराहे से बस्ती बांसी रोड पर स्थित पर्यटन भवन पर आते-जाते न जाने कितने अधिकारियों और मंत्रियों की भी नजर पड़ी होगी. लेकिन किसी ने भी इसे सही कराने की जहमत नहीं उठाया. आज भवन के दरवाजे गायब हो चुके हैं. खिड़कियों के शीशे टूट चुके हैं और आसपास का इलाका खुले में शौच का अड्डा बन चुका है.

सरकार ने पर्यटक आवासों को लीज पर देने की तैयारी की थी, जिसके अंतर्गत कुछ जिलों में बने भवनों को लीज पर दिया गया है. उन्होंने कहा कि अगर इसके लिए प्रस्ताव आता है तो विचार किया जाएगा.
- अनिल सागर, कमिश्नर

ABOUT THE AUTHOR

...view details