बस्ती: जो आप देख रहे यह जनपद का पर्यटक भवन है. पर्यटक भवन के चारों तरफ गंदगी इतनी की सांस लेना भी मुश्किल है.आलम यह है कि पर्यटन भवन जाने का रास्ता भी नहीं बचा. पर्यटक आवास के आलीशान भवन का निर्माण सरकार ने कराया था.
आज इसकी हालत ऐसी है कि यूपी टूरिज्म के भवन को वर्तमान में लोग शौच के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. पर्यटन की अपार संभावनाएं समेटे जनपद में पर्यटन विभाग और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता यहां के पर्यटक आवास पर भारी पड़ रही है.
बदहाल स्थिति में पर्यटक भवन
बस्ती मंडल में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग डेढ़ दशक पहले सरकार ने बांसी रोड पर आलीशान भवन का निर्माण कराया था. भवन बनने के बाद इस्तेमाल न होने की वजह से जर्जर हालात में हो चुका है. लगभग दो एकड़ में बना पर्यटन स्थल पूरी तरह बेकार हो गया है. बीच में इसे भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की स्मृति स्थल या ग्रंथालय बनाने की भी मांग उठी थी. लेकिन अब आलम यह है कि यहां इतनी गंदगी है कि सांस लेना भी मुश्किल है.