बस्ती: ग्राम विकास विभाग के राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला गुरुवार को बस्ती पहुंचे. इस दौरान भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने के लिए 3.44 करोड़ रूपये का चेक दिया. वहीं योगी सरकार के ढाई साल पूरे होने पर उन्होंने कहा कि सरकार सरकार आम लोगों के द्वार पर है. उत्तर प्रदेश पहले पेंशन देने में देश में फिसड्डी था, लेकिन हमारी सरकार ने ढाई साल में 54 लाख नई विधवा पेंशन देने का काम किया.
बस्ती पहुंचे राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला, कहा- हमारी सरकार ने जीता लोगों का दिल
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में शुक्रवार को राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला पहुंचे. इस दौरान उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने के लिए 3.44 करोड़ रूपये का चेक दिया.
महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने के लिए 3.44 करोड़ रूपये का दिया चेक.
गिनाईं योगी सरकार की उपलब्धियां
- राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने कहा कि महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने के लिए उन्हें ड्राइवर की ट्रेनिंग दी जाएगी.
- उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की हर समस्या दूर की जाएगी.
- कर्मचारियों की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा.
- कार्यक्रम में आई स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से मंत्री ने उनकी समस्याओं को सुना.
- सरकार ने ढाई साल के कार्यकाल में 54 लाख महिलाओं को पेंशन योजना का लाभ दिलाया है.
- पिछले तीन माह में ही 14 लाख महिलाओं को पेंशन दी गई है.
Last Updated : Sep 20, 2019, 2:36 PM IST