बस्ती : हर्रिया थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव में 45 साल के गंगाराम को सीने में दर्द और खून की उल्टी होने की शिकायत हुई. गंगाराम के परिजन 108 एम्बुलेंस को एक घंटे तक फोन करते रहे लेकिन उनकी बात नही हो पाई, इमरजेंसी सेवा 108 नंबर लगातार व्यस्त आ रहा था. हालत खराब होते देख बेटे ने अपने पिता को खटिये पर लाद कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा. वहां डॉक्टर मरीज को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. वहां भी एम्बुलेंस समय से न पहुंचने के कारण मरीज ने दम तोड़ दिया.
बस्ती: बेटे ने पिता को खटिये पर लाया अस्पताल, एम्बुलेंस की देरी की वजह से हुई मौत
जिले में एक बार फिर स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खुली. बेटा अपने बीमार पिता को खटिये पर लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचा. जहां मरीज की हालत को गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया. जहां एम्बुलेंस देर से आने की वजह से इलाज के अभाव में बुजुर्ग मरीज की मौत हो गयी.
खटिये पर यूपी का हेल्थ सिस्टम
वेंटिलेटर पर हेल्थ सिस्टम -
- 45 साल के गंगाराम को सीने में दर्द और खून की उल्टी होने लगी.
- गंगाराम के परिजन 108 एम्बुलेंस को एक घंटे तक फोन करते रहे.
- लगातार इमरजेंसी सेवा 108 नंबर व्यस्त बताता रहा.
- हालत खराब होते देख पिता को खटिये पर लाद कर 6 किलोमीटर पैदल हर्रिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहंचे.
- गंगाराम की हालत को देखते हुए डॉक्टर ने मरीज को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
- वहां मौजूद डॉक्टर ने खुद 108 एम्बुलेंस को फोन कर मरीज को ले जाने को कहा.
- अस्पताल पर एम्बुलेंस न होने के कारण दूसरे अस्पताल से 108 एम्बुलेंस को आने में देर हो गयी.
- एम्बुलेंस के इंतजार में ही गंगाराम ने दम तोड़ दिया.