बस्ती: बस्ती जिले के गांधीनगर क्षेत्र के तुरकहिया निवासी हसनैन अली की 30 मार्च को कोरोना से मौत से हो गई थी. उसके जनाजे में रिश्तेदार समेत 12 लोग शामिल हुए थे. जब प्रशासन को इसकी जानकारी हुई, तो प्रशासन हरकत में आ गया. एहतियात के तौर पर इस इलाके को 14 दिन के लिए सील कर दिया गया था.
बस्ती: कोरोना पॉजिटिव के जनाजे में हुए शामिल लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव - बस्ती समाचार
बस्ती में कोरोना से हुई मौत के बाद इलाके को 14 दिन के लिए सील कर दिया गया था. कोरोना से मरने वाले हसनैन के जनाजे में शामिल लोगों की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है. इसके चलते शुक्रवार को प्रशासन ने सील किए इलाके को खोल दिया है.
कोरोना जांच रिपोर्ट आई निगेटिव
गांधीनगर क्षेत्र के तुरकहिया निवासी युवक हसनैन अली की 30 मार्च को कोरोना से मौत से हो गई थी. उसके जनाजे में उसके रिश्तेदार भी शामिल होने के लिये गये थे. जब प्रशासन को इसकी जानकारी हुयी तो प्रशासन ने सभी लोगों को 2 अप्रैल को बस्ती मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया था. जहां गुरुवार शाम को सभी की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. अब प्रशासन ने सील किये गये इलाके को 14 दिन के बाद खोल दिया है. इलाके में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए प्रशासन ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए है.