बस्ती: जनपद में कोतवाली थाना क्षेत्र के रौता चौराहे के पास पुलिस चौकी के बगल में बीते 11 सितबंर को एक वकील के घर में दिन दहाड़े हुई डकैती का पुलिस ने 90 घंटे बाद खुलासा किया है. दो डकैतों ने घर में वकील सुरेंद्र की पत्नी पर चाकू से हमला किया और 3 घंटे तक आराम से पूरे घर को खंगाल लिया. पुलिस चौकी से महज दस कदम की दूरी पर डकैत वारदात को अंजाम दिया था. कोतवाली पुलिस ने इस डकैती कांड का खुलासा करते हुए रामदेव और राजेश को गिरफ्तार किया है. रामदेव अधिवक्ता सुरेंद्र वर्मा का पूर्व में ड्राइवर रह चुका है. घटना के 10 दिन पहले अपना कुछ बकाया पैसा मांगने के लिए वकील के पास घर भी आया था. लेकिन, उसे जब उधारी वापस नहीं मिली तो डकैती कर दी.
बकाया न देने पर की थी लूट: एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि यह केस पूरी तरीके से ब्लाइंड था. कड़ी दर कड़ी जोड़ते हुए सबसे पहले पुलिस ने डकैतों की उस बाइक का नंबर खोजा, जिससे वह घटना को अंजाम देने पहुंचे थे. इसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से लूट गया पैसा और आभूषण भी बरामद कर लिये गए. पूछताछ में मुख्य आरोपी रामदेव ने बताया कि वकील सुरेंद्र कि गाड़ी चलाया करता था. उसका बकाया न देने पर उसने ऐसा कदम उठाया. वकील सुरेंद्र वर्मा के मुताबिक डकैती के दौरान लगभग 50000 नकदी गायब थे. लेकिन, अपराधी रामदेव ने बताया कि उसने तो सिर्फ बीस हजार रुपये ही लूटे थे. जिसमें से वह 12 हजार रुपये वापस कर रहा है.
इसे भी पढ़े-कोतवाली में डकैती के मामले में पूर्व बीजेपी विधायक समेत 11 के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी