बस्ती:उत्तर प्रदेश की बेसिक शिक्षा व्यवस्था लगता है अब राम भरोसे ही चल रही है. क्योंकि न तो शिक्षक ही अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं और न ही इनकी निगरानी करने वाले अधिकारी. बस्ती के कुदरहा ब्लॉक में तमाम ऐसे स्कूल हैं जहां शिक्षक घर बैठकर सैलरी उठा रहे हैं. वहीं ठंड से सिकुड़ रहे बच्चों को स्वेटर तक मय्यसर नहीं हैं.
40 बच्चों पर तीन टीचर, फिर भी सब नदारद
शिक्षा व्यवस्था की पड़ताल करने ईटीवी भारत की टीम कुदरहा ब्लॉक के डिहिकपुरा प्राइमरी स्कूल पर पहुंची. यहां लगभग 40 बच्चे मौजूद रहे लेकिन यहां पढ़ाने वाले अध्यापक नदारद दिखे. यहां एक भी शिक्षक मौजूद नही था. पूछने पर पता चला कि कुछ अपने निजी कामों में व्यस्त हैं. वहीं इस स्कूल की एक अध्यापिका कभी स्कूल ही नहीं आती हैं. ऐसे में यह सवाल उठता है कि सरकार ने जिन गरीब परिवारों के बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षक नियुक्त किए हैं, वह किस बात का वेतन ले रहे हैं. साथ ही देश के भविष्य को उजाला दिखाने के बजाय घोर अंधकार में ढकेल रहे हैं.