बस्ती : चुनाव आते ही अवैध शराब का गोरखधंधा जोर पकड़ने लगा है. बुधवार को जिला पुलिस ने हरियाणा से बिहार जा रही ट्रक से 420 गत्ता अवैध शराब बरामद की. बरामद की गई शराब की कीमत 45 लाख रुपये बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
बस्ती: पुलिस ने 45 लाख की अवैध शराब की बरामद, एक गिरफ्तार - शराब बरामद
बस्ती में पुलिस ने ट्रक में लदे 420 गत्ता अवैध शराब को बरामद कर लिया. बरामद की गई शराब की कीमत 45 लाख रुपये बताई जा रही है. साथ ही इस दौरान एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया है.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने परसा जाफर चौराहे के पास स्थित पेट्रोल पम्प के पास ट्रक में लदी 420 गत्ता शराब को बरामद कर लिया. साथ ही ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि वह शराब को हरियाणा के अम्बाला से बिहार लेकर जा रहा था.
एएसपी पंकज पांडे ने बताया कि पुलिस ने ट्रक से 45 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद की है. साथ ही इस दौरान एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया है. मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.