उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: पैसा दोगुना करने का झांसा देने वाली कंपनी का भंडाफोड़ - basti news

बस्ती जिले के सदर कोतवाली के बड़ेवन में पुलिस ने एक शातिर गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने इस गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यह गैंग लोगों को अपनी फर्जी कंपनी में पैसे इंवेस्ट कर दोगुना करने का झांसा देते थे.

पुलिस ने फर्जी कंपनी का किया भंडाफोड़
पुलिस ने फर्जी कंपनी का किया भंडाफोड़

By

Published : Mar 21, 2020, 11:55 AM IST

बस्ती: जिले के सदर कोतवाली के बड़ेवन से दो शातिर जालसाजों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए जालसाज मध्य प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं. बता दें कि सदर कोतवाली के रहने वाले शंभीलाल प्रजापति ने इनके खिलाफ 36 लाख की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस को काफी समय से इनकी तलाश थी.

पुलिस ने फर्जी कंपनी का किया भंडाफोड़.

पकड़े गए जालसाजों का नाम जीवन लाल और संग्राम सिंह है. इन्होंने प्रीमियम रिसर्च फाइनेंशियल सर्विसेज व प्रिमियम कैपिटल सर्विसेज के नाम से फर्जी कम्पनी बना रखी थी. यह लोग लोगों को कम्पनी में इनवेस्ट करने पर अच्छा रिटर्न देने की लालच देते थे. इसके लिए बहाकायदा फर्जी एग्रीमेंट व रसीद देकर कम्पनी में पैसा इनवेस्ट कराते थे.

शम्भू प्रजापति को भी इन लोगों ने अपनी जाल में फंसाया और अच्छा रिटर्न का लालच देकर इन से कई बार में 36 लाख रुपये फर्जी कम्पनी के खाते में डलवाया. लोगों को शक न हो इस के लिए बाकायदा फर्जी एग्रीमेंट और रसीद देते थे. शम्भू प्रजापति को जब इस का शक हुआ की वो ठगी के शिकार हो गए हैं तो जालसाजों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों जालसाजों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details